■चंद घंटों की मूसलाधार बरसात ने शहर की सूरत बदली, जगह-जगह हुआ जल भराव
■रानीपुर मोड़, चन्द्राचार्य चौक, भगत सिंह चौक की सड़के तलाब में हुई तब्दील
■जल भराव के कारण कई जगह लगा लम्बा जाम, लोगों को उठानी पड़ी परेशानी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार में बुधवार की हुई मूसलाधार बरसात ने पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। खड़खड़ी क्षेत्र की सूखी नदी में आये पहाड़ी बरसाती तेज बहाव पानी में शमशान घाट के पास खडे कांवडियों का भारी भरकम ट्रक और एक भैस बह गयी। भैस तो तेज बहाव से झुझती हुई किनारे आ लगी, लेकिन ट्रक बरसाती नदी से बहता हुआ गंगा में चला गया।
वहां मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में इन घटनाओं को कैद कर लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वहीं चंद घंटे हुई मूसलाधार बरसात ने शहर की सूरत ही बदल दी, रानीपुर मोड़, चन्द्राचार्य मोड़, भगत सिंह चौक समेत शहर के अन्य क्षेत्रों की सडकों व कॉलोनियों में भारी जल भराव हो गया। जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। शहर के कई हिस्सों में जल भराव के कारण लम्बे जाम की स्थिति पैदा हो गयी। जिसकारण लोगों को घंटो जाम से झुझना पड़ा।
कांवड मेले के दौरान हरिद्वार में हुई आज शाम को मूसलाधार बरसात ने पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। खड़खड़ी क्षेत्र की सूखी नदी में पहाड़ से आये बरसाती पानी का सैलाब गुर्जर की एक भैस को अपनी चपेट में बहा ले गया। भैस अपनी जान बचाने के लिए बरसाती पानी के तेज बहाव से झुझती हुई सूखी नदी पुल के पास अपनी जान बचाने में कामयाब रही और किनारे आ लगी। इसी दौरान शमशान घाट के पास सूखी नदी के बीच खड़ा कांवडियों का भारी भरकम ट्रक बरसाती पानी के बहाव को नहीं झेल सका और बरसाती पानी ट्रक को बहाकर गंगा में ले गया।
वहां मौजूद लोगों ने घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और देखते ही देखते वीडियों को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। गनीमत यह रही कि ट्रक में कोई कांवडिया मौजूद नहीं था, वरना कांवडियां भी बरसाती पानी में डूब सकता था। बता देें कि सूखी नदी में 29 जून 24 को भी हुई मूसलाधार बरसात के चलते सूखी नदी में खड़ी यात्रियों की 08 कारें बह गयी थी। जिनको प्रशासन ने बामुश्किल से क्रेन के जरिये गंगा से बाहर निकाला था।
तीर्थनगरी में चंद घंटों की मूसलाधार बरसात ने शहर की सूरत ही बदल डाली, रानीपुर मोड़, चन्द्राचार्य मोड़, भगत सिंह चौक समेत शहर के अन्य क्षेत्रों की सडकों व कॉलोनियों में भारी जल भराव हो गया। जिसे लोगों के आने जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ी, कई जगहों पर जल भराव होने के कारण लम्बा जाम लग गया। जिसकारण राहगिरों को घंटो जाम में फंसा रहना पड़ा। बताया जा रहा हैं कि कई दुकानों व घरों में बरसाती पानी भर जाने से काफी नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं कॉलोनियों की सड़कों व घरों में कई फूट पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।