■तीर्थनगरी हरिद्वार के रेलवे रोड़ पर धंधेबाज महिलाओें का बोलबाला
■स्थानीय नागरिकों व व्यापारियों को होना पड़ रहा शर्मसार
■तीर्थनगरी की मर्यादा को धुमिल कर रही धंधेबाज महिलाएं
■महिलाओं को बढवा देने वाले होटल व लॉज संचालकों पर हो कार्यवाही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। धंधेबाज दो महिलाए किसी बात को लेकर रेलवे रोड़ स्थित हैप्पी स्कूल की गली में आपस में भिड़ पड़ी। दोनों महिलाओं के बीच मारपीट होता देखकर तमाशबिनों की भीड़ जमा हो गयी। कुछ लोग महिलाओं की मारपीट को अपने मोबाइल में कैद करना शुरू कर दिया। जिसका अहसास होते ही दोनों महिलाए वहां से चलते बनी। स्थानीय व्यापारियों द्वारा बस अड्डे से लेकर हिमालय डिपो की गली के बीच रेलवे रोड़ पर लम्बे समय से चल रही धंधेबाज महिलाओं की गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मांग की जा चुकी है। स्थानीय व्यापारियों समेत नागरिकों का कहना हैं कि ऐसी महिलाओं की हरकतों की वजह से उनको काफी शर्मिंदी उठानी पड़ रही। उनके परिवार की महिलाओं का भी सडकों से गुजरना मुश्किल हो रहा है।
पुलिस भी धंधेबाज महिलाओं से हो चुकी परेशान। पुलिसियां कार्यवाही के बाद फिर दोबारा धंधे से जुड़ रही। तीर्थनगरी की मर्यादा का बरकरार रखने के लिए ऐसी महिलाओं पर कार्यवाही की जानी शहरहित में जरूरी है। व्यापारियों का आरोप हैं कि रेलवे रोड़ पर धंधेबाज महिलाओं का पूरी तरह बोलबाला है। जिनको यहां से कई बार व्यापारियों द्वारा भी खदेड़ने के बाद भी महिलाएं दोबारा फिर यही सक्रिय हो जाती है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब साढे ग्यारह बजे दो महिलाएं रेलवे रोड़ स्थित हैप्पी स्कूल की गली में किसी बात को लेकर आपस में भिड़ पड़ी। जिनको देखकर वहां पर आसपास के व्यापारियों समेत राहगिरों की भीड़ जमा हो गयी। कुछ तमाशबीनांे ने अपने-अपने मोबाइल से झगड़ रही महिलाओं की फोटो व वीडियों उतारना शुरू कर दिया। जिसको देखकर दोनों महिलाएं वहां से एक-दूसरे को गाली देती भाग निकली। बताया जा रहा हैं कि दोनों महिलाएं धंधेबाज थी, इस तरह की घटना अक्सर क्षेत्र में देखने को मिलती रहती है। स्थानीय व्यापारियों का आरोप हैं कि बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, शिवमूर्ति चौक, चित्रा सिनेमा गली के बाहर धंधेबाज महिलाओं का जमघट लगा रहता है।
बताया जा रहा हैं कि शहर का माहौल खराब करने तथा तीर्थनगरी की मर्यादा को धुमिल करने वाली महिलाएं हरिद्वार के आसपास इलाकों की होती है। पहले शाम ढलते रेलवे रोड़ रेड लाईट एरिया में तब्दील होता था, लेकिन अब तो कई धंधेबाज महिलाए सुबह से ही रेलवे रोड़ पर ग्राहक ढुढते देखी जा सकती है। कोतवाली नगर पुलिस द्वारा कई बार व्यापारियों की शिकायत पर ऐसी धंधेबाज महिलाओं के खिलाफ कार्यवाही की जाती रही है। लेकिन उसके बावजूद रेलवे रोड़ धंधेबाज महिलाओं से मुक्त नहीं हो पा रहा है। जिसको लेकर स्थानीय नागरिक व व्यापारी बेहद परेशान हैं और धंधेबाज महिलाओं की हरकतों से उनको शर्मसार होना पड़ रहा है।
आरोप हैं कि धंधेबाज महिलाओं को बढावा क्षेत्र के कुछ होटल व लॉज संचालकों द्वारा दिया जा रहा है। धंधे से जुड़ी महिलाओं की सेटीग कुछ होटल व लॉज संचालकों से है। महिलाएं राह चलते लोगों को अपने जाल में फंसाकर खुद ही अपने निर्धारित होटल व लॉज ले जाती है। स्थानीय व्यापारियों का कहना हैं कि यदि धंधेबाज महिलाओं पर अंकुश लगाना हैं तो ऐसे होटल व लॉज संचालकों के खिलाफ भी पुलिस को कार्यवाही करनी होगी, जो इनको कमरा उपलब्ध करा रहे है, वरना सब ऐसे ही चलता रहेगा।