चिकित्सक ने कोतवाली रानीपुर में अज्ञात कॉलर के खिलाफ कराया मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। आश्रम निर्माण के नाम पर चिकित्सक से फोन पर साढे तीन लाख की डिमांड करने तथा इंकार करने पर अज्ञात कॉलर ने चिकित्सक व उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। पीडित चिकित्सक ने कोतवाली रानीपुर में तहरीर देकर अज्ञात कॉलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस चिकित्सक द्वारा उपलब्ध कराये गये मोबाइल नम्बर को सर्विलांस के जरिये तलाश में जुट गयी है।
शिवलोक कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार निवासी भावेश प्रताप चंदेला पुत्र डॉ. जितेंद्र चंदेला ने कोतवाली रानीपुर पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसके मोबाइल पर एक नंबर से तीन बार कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को कुआं खेड़ा लक्सर हरिद्वार निवासी आजाद गुर्जर बताते हुए कहा कि वह आश्रम का निर्माण करा रहा है और उसके लिए 3.5 लाख रुपये दे दो।
आरोप है कि उसने पैसे देने से इंकार करने पर कॉलर ने धमकी दी कि यदि सुबह 10 बजे तक पैसे नहीं दिये, तो तुम्हें और तुम्हारे बच्चों को गोली मार दूंगा। पुलिस ने पीडित चिकित्सक की तहरीर पर अज्ञात कॉलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस चिकित्सक द्वारा अज्ञात कॉलर का मोबाइल उपलब्ध कराया गया है। जिसके आधार पर पुलिस अज्ञात कॉलर के मोबाइल नम्बर को सर्विलांस पर लगाकर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि अज्ञात कॉलर की लोकेशन और मोबाइल आईडी ट्रेस की जा रही है। पुलिस अज्ञात कॉलर की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
