♦आरोपियों से 315 बोर का एक तमंचा, जिंदा कारतूस, चाकू और बाइक बरामद
♦दोनों ने शराब पीते हुए बनाई थी चिकित्सक से रंगदारी मांगने की योजना
♦रंगदारी देने से इंकार करने पर चिकित्सक व परिजनों को दी थी गोली मारने की धमकी
♦आरोपी चिकित्सक को धमकाने के लिए आ रहे थे उनके घर, तभी पुलिस ने दबोचा
♦चिकित्सक से मिलने वाली रकम का करना था दोनों आरोपियों ने आपस में बटवारा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। अश्रम निर्माण के नाम पर चिकित्सक से फोन पर साढे तीन लाख की रंगदारी मांगने तथा इंकार करने पर जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस, एक चाकू और बाइक बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चिकित्सक को आश्रम के नाम पर रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि चिकित्सक डॉ. भावेश प्रताप चन्देला पुत्र डॉ. जितेन्द्र चन्देजा निवासी एच-10 शिवलोक कालोनी, रानीपुर, हरिद्वार ने बीते रोज कोतवाली रानीपुर में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसके मोबाइल नम्बर पर अज्ञात कॉलर का फोन आया, जिसने अपना परिचय आजाद गुज्जर निवासी कुँआखेड़ा, लक्सर, हरिद्वार का देते हुए आश्रम निर्माण के लिए साढे तीन लाख की डिमांड की थी। जिसको इंकार करने पर उसने उसे और उनके परिवानर को गोली मारने की धमकी दी है।
उन्होंने बताया कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए कोतवाली रानीपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आलाधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया। जिसपर उनके द्वारा पुलिस टीम गठित कर मामले का खुलासा कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये थे। चिकित्सक को धमकी देने के मामले का पटाक्षेप कर आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस टीम गठित कर पीडित चिकित्सक द्वारा उपलब्ध कराये गये मोबाइल नम्बर को सर्विलांस के जरिये आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
कप्तान ने बताया कि गठित पुलिस टीम ने आरोपी तक पहुंचने के लिए सर्विलांस के साथ-साथ अपने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान सूचना पर पुलिस टीम ने बाइक सवार दो संदिग्धों को बीएचईएल मटेरियल गेट के पास से दबोच लिया। जिनकी तलाश लेने पर पुलिस टीम ने एक संदिग्ध से 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस और दूसरे संदिग्ध से एक चाकू बरामद किया। जिनमें एक आरोपी की पहचान चिकित्सक द्वारा दर्ज कराये गये रंगदारी मांगने व गोली मारने की धमकी देने वाले आजाद पुत्र महिपाल निवासी ग्राम कुँआखेड़ा, थाना लक्सर, हरिद्वार के तौर पर हुई। जबकि दूसरे की पहचान सुरेन्द्र गुर्जर पुत्र बासी निवासी ग्राम कुँआखेड़ा, थाना लक्सर, हरिद्वार के रूप में हुई।
श्री डोबाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि वे एक ही गांव के रहने वाले हैं। 31 अक्टूबर की शाम को दोनों ने साथ बैठकर शराब पी। इसी दौरान आजाद ने अपने मोबाइल से डॉ. चन्देला को फोन कर आश्रम बनाने के नाम पर साढे तीन लाख की मांग की थी साथ ही पैसे न देने पर उसने डॉक्टर और उनके परिवार को गोली मारने की धमकी ने बात कबूल की। दोनों ने खुलासा किया कि वे डॉक्टर से रंगदारी की रकम मिलने की उम्मीद कर रहे थे, ताकि आपस में बांट सकें, लेकिन जब डॉक्टर ने उनकी बात नहीं मानी, तो ये दोनों तमंचा और चाकू लेकर डॉक्टर को धमकाने के लिए जा रहे थे, तभी पकडे गये। पुलिस ने दोनों आरोपियों को दर्ज मुकदमें में निरू़द्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
