♦अज्ञात कॉलर अपने आप को होम मिनिस्ट्री दिल्ली से जुडा बता रहा
♦सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता को पूर्व में भी ऐसी धमकी भरी कॉल मिल चुकी
♦कॉल को अभी तक किसी की शरारत मान कर किया जा रहा था नजर अदांज
♦साइबर क्राइम की सामने आ रही घटनाओं को देखते हुए कॉल को गम्भीरता से लिया
♦धमकी भरी कॉल मामले में पुलिस ने की जांच शुरू, मोबाइल नम्बर सर्विलांस पर लगाया
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चिकित्सक से रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने के मामले के बाद अब उप जिला मेला चिकित्सालय के सीएमएस के मोबाइल पर होम मिनिस्ट्री दिल्ली के नाम पर जेल भेजने की धमकी भरे कॉल से मेला अस्पताल में हड़कम्प की स्थिति है। सीएमएस ने धमकी भरे कॉल के सम्बंध में कोतवाली नगर में तहरीर देकर शिकायत की है। सीएमएस ने पूरे मामले से डीएम, सीएमओ, एसएसपी को भी अवगत कराया गया है।
सीएमएस के अनुसार पूर्व में भी उनको ऐसी ही धमकी भरी कॉल मिलती रही है। जिसको उन्होंने किसी की शरारत मानते हुए धमकी भरी कॉल को नजर अदांज कर चुके है। लेकिन जिस तरीके से साइबर क्राइम बढ रहे हैं, उनको देखते हुए कॉल को गम्भीरता से लिया। सीएमएस की शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
उप जिला मेला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि उनको रविवार की शाम करीब 3.53 पर एक अज्ञात कॉल आई। कॉलर ने अपने आप को होम मिनिस्ट्री दिल्ली से जुडा बताते हुए उनको जेल भेजने की धमकी दी है। इस कॉल को उन्होंने किसी की शरारत मानते हुए फोन काट दिया। लेकिन उनको याद आया कि पूर्व में भी उनके मोबाइल पर ऐसी ही कॉल आ चुकी है। तब उनके द्वारा उक्त कॉल को ब्लॉक कर दिया गया था।
मीडिया में लगातार साइबर क्राइम की घटनाए अक्सर सामने देखी जा रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने अज्ञात कॉलर द्वारा होम मिनिस्ट्री दिल्ली के नाम पर उनको जेल भेजने की धमकी भरी कॉल को गम्भीरता से लेते हुए कोतवाली नगर पुलिस को लिखित में शिकायत की गई है। टू कॉलर एप्प पर कॉलर का नाम प्रदयुम्न ठाकुर दर्शा रहा है। उप जिला मेला चिकित्सालय के सीएमएस को जेल भेजने की धमकी भरी कॉल से चिकित्सालय में चिकित्सकों समेत स्टॉफ में हड़कम्प की स्थिति है।
बता दे कि आश्रम निर्माण के नाम पर एक चिकित्सक डॉ. भावेश प्रताप चन्देला निवासी शिवलोक कॉलोनी हरिद्वार से साढे तीन लाख की रंगदारी मांगने तथा इंकार करने पर जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया था। पुलिस ने पीडित चिकित्सक की तहरीर पर अज्ञात कॉलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिनके पास से पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया था। इस घटना का खुलासा हुए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते कि उप जिला मेला चिकित्सालय के सीएमएस को जेल भेजने की धमकी भरे कॉल मामले में पुलिस फिर मामले की जांच में जुट गयी है।
कोतवाली नगर एसएसआई नंदकिशोर ग्वाड़ी ने बताया कि उप जिला मेला चिकित्सालय के सीएमएस की ओर से शिकायत की गई है। पुलिस जिस मोबाइल नम्बर से सीएमएस को धमकी भरी कॉल मिली हैं, उस मोबाइल नम्बर को सर्विलांस पर लगाकर कॉलर की कुंडली खंगाली जा रही है।

