
■ड्रग्स तस्करों से करीब 3 किलो 400 ग्राम चरस बरामद
■बरामद चरस की बाजार में कीमत करीब 7-8 लाख
■एएनटीएफ और रायपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही
मुकेश वर्मा
देहरादून। डीजीपी उत्तराखंड अभिनव कुमार के दिशा निर्देश व एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स डीलरों के विरुद्र कार्यवाही के आदेश के क्रम में सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के पर्यवेक्षण में एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) और रायपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना रायपुर क्षेत्रअंतर्गत तपोवन रोड के पास से एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
जबकि दो ड्रग्स तस्कर टीम को चकमा देकर भाग निकलने में कामयाब रहे। एसटीएफ टीम ने ड्रग्स तस्करों से करीब 3 किलो 400 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 7-8 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं फरार दोनों ड्रग्स तस्करों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि सूचना पर एएनटीएफ और थाना रायपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने तपोवन रोड के पास से एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर समेत दो लोगों को दबोच लिया। जिनके पास से टीम ने करीब 3 किलो 400 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 7-8 लाख बताई जा रही है। जबकि दो तस्कर मौके से पुलिस टीम को चकमा देकर भाग निकलने में कामयाब रहे। पूछताछ के दौरान दबोचे गये ड्रग्स तस्करों ने अपना नाम धर्मराज धामी पुत्र हरी लाल निवासी नेपाल और आयुष रावत पुत्र त्रिलोक सिंह रावत निवासी ग्राम नेगर थाना देवप्रयाग जनपद टिहरी गढ़वाल बताया है। फरार होने वाले ड्रग्स तस्करों के नाम नीरज कठैत और सौरभ चौहान बताया जा रहा है।
कप्तान ने बताया कि ड्रग्स तस्कर लम्बे समय से नेपाल से ड्रग्स लाकर उत्तराखण्ड में सप्लाई करने में जुटे थे। दबोचे गये ड्रग्स तस्करों ने पुलिस टीम को ड्रग्स तस्करी के सम्बंध में कई जानकारी साझा की है। पुलिस ने ड्रग्स तस्करों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम फरार दोनों तस्करों के दबोचने के लिए उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
ड्रग्स तस्करों को दबोचने वाली टीम में एएनटीएफ युनिट में निरीक्षक कुमार चौधरी, उपनिरीक्षक विकास रावत, उपनिरीक्षक सत्येंद्र सिंह, अउपनिरीक्षक चिरंजीत सिंह, मुख्य आरक्षी मनमोहन, मुख्य आरक्षी नरेंद्र पुरी, आरक्षी रामचन्द्र, आरक्षी अमित, थाना रायपुर पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय रावत, कांस्टेबल विनोद और महिला कांस्टेबल तुलसी शामिल रहे।