
■मकान और गाड़ी बेचने के नाम पर पीडित से लिये थे 21 लाख
■आरोपी दम्पत्ति की गिरफ्तारी पर था 5-5 हजार का ईनाम घोषित
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मकान व कार बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी व गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक साल से फरार 5-5 हजार के ईनामी दम्पत्ति को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दम्पत्ति पुलिस को एक साल से चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो रहे थे। जिनके खिलाफ पुलिस ने दर्ज मुकदमें में निरूद्ध कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि तनुंज पंवार पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी शिवालिक नगर रानीपुर हरिद्वार ने 28 अप्रैल 2023 को कोतवाली नगर में तहरीर देकर शिकायत की गयी थी। शिकायत में कहा गया था कि अरूण ने अपना मकान और गाड़ी बेचने के नाम से मेरे से 21 लाख रूपये ले लिये। लेकिन अरूण ने पैसे लेकर भी मकान व गाडी नहीं दी। उसके द्वारा बार-बार मकान व गाड़ी देने के लिए बोला गया, लेकिन कोई न कोई बहना बनाकर टलता गया। अरूण द्वारा मकान व गाड़ी ने देने पर उसने दिये गये पैसे वापस मांगे गये।
आरोप हैं कि अरूण और उसकी पत्नी रूबी ने गाली गलोच करते हुए पैसे देने से इंकार कर दिया और और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी दम्पत्ति के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। मुकदमें की जानकारी लगते ही आरोपी दम्पत्ति फरार हो गया। पुलिस आरोपी दम्पत्ति की तलाश में जुटी रही।
एसएसपी की ओर से फरार दम्पत्ति की गिरफ्तार पर 5-5 हजार के ईनाम की घोषणा करते हुए पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम में सीआईयू रूड़की को भी शामिल किया गया। सीआईयू रूड़की और कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम फरार दम्पत्ति की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने सूचना पर फरार ईनामी दम्पत्ति को बीती शाम गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी दम्पत्ति ने अपना नाम अरूण कुमार सैनी पुत्र ओमप्रकाश सैनी और उसकी पत्नी रूबी निवासीगण म0 न0 36 भागीरथी गंगा विहार भूपतवाला कोतवाली नगर हरिद्वार मूल पता म0न0 298 ग्राम जंढेडी बाजार जि0 सहारनपुर यूपी बताया है। पुलिस ने आरोपी दम्पत्ति को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।