
*सेंट मैरी स्कूल मतदान केन्द्र पर पुलिस को फटकारनी पड़ी लाठियां
*सेवा सदन इंटर कॉलेज मे नगर विधायक के खिलाफ हुई नारेबाजी
*एसएमजेएन कॉलेज मतदान केंद्र पर कांग्रेस समर्थक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नगर निगम चुनाव के दौरान कई मतदान केंद्रों पर फर्जी वोटिंग के
आरोपों को लेकर तीखी झड़पे सामने आईं है। जिनमें सेट मैरी स्कूल मतदान केन्द्र, एसएमजेएन कॉलेज मतदान केन्द्र और सेवा सदन म्युनिसिपल इंटर कॉलेज शामिल है। जिनमें सेट मैरी स्कूल मतदान केन्द्र पर हुए हंगामे को शांत करने के लिए पुलिस को लाठी तक फटकारनी पड़ी। इन मतदान केन्द्रों पर हुए हंगामे की वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। नगर निगम हरिद्वार चुनाव में हुए तीखी झपडे और हंगामे को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
जानकारी के अनुसार सेंट मैरी स्कूल में बने मतदान केंद्र पर एक निर्दलीय प्रत्याशी गौरव भाटिया के बूथ एजेंट के साथ किसी बात को लेकर विवाद होने के साथ हुई हाथापाई हो गयी। हंगामे के दौरान भाजपा और निर्दलीय समर्थकों के बीच नोकझोंक बढ़ गई, जिससे मतदान प्रक्रिया प्रभावित हुई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लाठी फटकारते हुए दोनों पक्षों को खदेड़ दिया, जिसके बाद स्थिति शांत हुई।
एसएमजेएन कॉलेज मतदान केंद्र पर भाजपा और कांग्रेस के समर्थकों के बीच मारपीट हो गयी। आरोप है कि भाजपा समर्थकों ने कांग्रेसी कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ाकर पीटते हुए फर्जी मतदान कराने का आरोप मढ दिया। इस मारपीट की सूचना मिलते ही सीओ समेत अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी लेने के बाद दोनों दलों के कार्यकर्त्ताओं को शांत कर शांति व्यवस्था बनाये रखने की हिदायद दी।


सेवा सदन म्युनिसिपल इंटर कॉलेज में उस वक्त अजीब स्थिति उत्पन्न हो गयी। जब मतदान केन्द्र का जायजा लेने के लिए नगर विधायक मदन कौशिक वहां पर पहुंचे। आरोप हैं कि कांग्रेसियों ने फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाते हुए उनको घेर कर जमकर हंगामा करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की। इसके जवाब में भाजपा समर्थकों ने भी कांग्रेसियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। दोनों दलों के कार्यकर्त्ताओं के बीच हुए हंगामे को देखते हुए पुलिस एक्शन में आ गयी। जिसने दोनों दलों के समर्थकों को शांत करते हुए स्थिति को सामान्य कराया गया। तीनों मतदान केन्द्रों पर हुए हंगामे की वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। जोकि आम लोगों के बीच सुर्खियांे बनी हुई है।
