
*आरोपियों से 37 हजार की नगदी, दस्तावेज और 12 बोर का तमंचा बरामद
*एक आरोपी मुंबई में चोरी के मामले में जा चुका जेल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल पुलिस ने जगजीतपुर स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने ठेके से चोरी की गई 37 हजार की नगदी समेत अन्य समान और 12 बोर का तमंचा बरामद किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों में एक आरोपी के खिलाफ मुबंई में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कनखल एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि सचिन दिवाकर पुत्र गंगाराम निवासी कनखल हरिद्वार ने 17 फरवरी 25 को तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा जगजीतपुर स्थित अग्रेजी शराब ठेके के पिछले गेट का ताला तोडकर काउन्टर में रखा बैग जिसमें लगभग 37 हजार रूपये और कुछ दस्तावेज चोरी कर लिये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घटना स्थल समेत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए आरोपियों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी।
इसी दौरान पुलिस ने 17 फरवरी की रात को खोखरा तिराहा जगजीतपुर के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे से दो संदिग्ध को दबोचा। जिनके पास से मिले बैग से पुलिस ने 37,150 रूपये, ठेके से सम्बंधित दस्तावेज और 12 बोर का एक तमंचा बरामद किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अय्याश खान पुत्र जुमई खां निवासी बनकटी थाना हरदथ नगर ग्रन्ट जिला श्रीवस्ती यूपी और भूरे खान पुत्र गुलाब खान निवासी बनकटी थाना हरदथ नगर ग्रन्ट जिला श्रीवस्ती यूपी बताया है। आरोपियों में एक आरोपी अय्याश पूर्व में भी मुम्बई थाना शाहू नगर व थाना अम्बावली से चोरी के अपराध में जेल जा चुका है।