
*लग्जरी जिंदगी जीने के लिए दो अन्य साथियों के संग बनाता था विधायकों को शिकार
*रूद्रपुर और नैनीताल विधायकों को भी शिकार बनाने का किया था प्रयास
*एक आरोपी रूद्रपुर से जा चुका जेल, पुलिस वांरट बी में हरिद्वार लायेगी
*दूसरा आरोपी नासिक के विधायक को शिकार बनाने के प्रयास में गया था जेल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। केन्द्रीय गृहमंत्री का बेटा बताकर रानीपुर विधायक से पांच लाख की डिमांड करने वाले आरोपी को पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने दिल्ली से दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने डिमांड करने में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर लग्जरी जिंदगी जीने के लिए मोटी रकम ऐंठने के लिए विधायकों को अपना शिकार बनाने का प्रयास करते थे। आरोपियों ने रूद्रपुर और नैनीताल विधायक को भी शिकार बनाने का प्रयास कर चुके है। जिनके खिलाफ रूद्रपुर और नैनीताल में मुकदमा दर्ज हैं। रूद्रपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। जिसको पुलिस वांरट बी पर हरिद्वार लायेगी। पुलिस आरोपियों के अपराधिक इतिहास खंगालने का प्रयास कर रही है।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि 16 फरवरी 25 को भाजपा के रानीपुर विधायक आदेश चौहान के पीआरओ रोमिश कुमार ने बहादराबाद थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि 14 फरवरी 25 को एक अज्ञात कॉलर ने विधायक आदेश चौहान को फोन कर खुद को केन्द्रीय गृह मन्त्री अमित शाह का बेटा बताते हुए पार्टी फंड में पैसा देने के लिए कहा था। जिसपर सदेंह होने पर कॉलर ने विधायक के साथ अभद्रता करते हुए सोशल मीडिया में बदनाम करने की धमकी देते हुए पांच लाख की डिमांड की है। पुलिस ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।
उन्होंने बताया कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए अज्ञात कॉलर को दबोचने के लिए अलग-अलग पुलिस टीमे गठित की गयी, जिसमें सीआईयू को भी शामिल किया गया। पुलिस टीम द्वारा कॉलर के मोबाइल नम्बर की सीडीआर खंगाली गयी तो कॉलर हर बार अपनी लोकेशन बदलता रहा। जिसकी लोकेशन गाजियाबाद और दिल्ली में मिलने पर पुलिस टीम आरोपी को दबोचने के लिए सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी। लेकिन कॉलर पुलिस टीम को चकमा देकर फरार होने मे कामयाब रहा। पुलिस टीमे लगातार कॉलर के मोबाइल नम्बर को ट्रेस करते हुए उसका पीछा करती रही।
कप्तान ने बताया कि इसी दौरान पुलिस टीम को आरोपी के सम्बंध में लीड मिली। जिसका पीछा करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी को दिल्ली से दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने विधायक से पैसों की डिमांड करने में इस्तेमाल एप्पल कम्पनी का मोबाइल फोन बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम प्रियांशु पंत पुत्र बसन्त बल्लभ पंत मूल निवासी सिमाल गांव बेरीनाग जनपद बागेश्वर उत्तराखण्ड हाल निवासी 1085 ए-ब्लाक जीडी काँलोनी मयूर विहार थाना गाजीपुर पूर्वी दिल्ली बताया हैं जोकि ओपन यूनिवर्सिटी इग्नू से स्नातक है।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उसने अपने दो अन्य साथियों उवेश अहमद और गौरवनाथ के साथ मिलकर अपनी लग्जरी जिंदगी जीने के लिए विधायकों को ठगने के लिए उनको अपना शिकार बनाने का प्रयास किया। जांच में पता चला कि आरोपियों ने रूद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा और नैनीताल विधायक श्रीमती सरिता आर्य को भी अपना शिकार बनाने का प्रयास किया था।
उन्होंने बताया कि रूद्रपुर और नैनीताल में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। रूद्रपुर पुलिस ने एक आरोपी उवेश अहमद को गिरफ्तार कर लिया। हरिद्वार पुलिस उक्त आरोपी को वांरट बी पर हरिद्वार लाया जाएगा। जबकि दूसरे साथी गौरवनाथ ने वर्ष 2024 में खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय में सचिव बताकर नासिक के विधायक से पैसों की डिमांड करने का प्रयास किया था। जोकि नासिक से जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस फरार गौरवनाथ की तलाश में जुटी है।