
*उपचार में जुटी चिकित्सकों की टीम का हवाला देते हुए दी पूरी जानकारी
*हॉयर सेंटर जाने में पूर्व विधायक के टालमटोल के बाद प्रबंधन ने उठाया कदम
*पूर्व विधायक ने की यूरिन में जलन की शिकायत, यूरिन जांच रिपोर्ट मिली समान्य
*चिकित्साधिकारी के अनुसार यूरिन जलन के लिए अस्पताल में भर्ती होना जरूरी नहीं
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिला अस्पताल प्रबंधन की ओर से रोशनाबाद जेल अधीक्षक, जिलाधिकारी, एसएसपी समेत सीएमओ को अस्पताल में उपचाराधीन कुंवर प्रणव सिंह के स्वास्थ्य के सम्बंध में अवगत कराया गया है। चिकित्साधिकारी के अनुसार प्रबंधन की ओर से उपचार में जुटी चिकित्सकों की टीम के हवाले से जानकारी दे दी गयी हैं कि पूर्व विधायक अब फिट हैं। चिकित्सकों की टीम ने कुछ जांचे करने की सलाह दी गयी हैं, इन जांचों की जिला अस्पताल में सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसलिए कुंवर प्रणव सिंह को जांचों के लिए हॉयर सेंटर अस्पताल से पूर्व में डिस्चार्ज किया जा चुका है। जिला अस्पताल में पूर्व विधायक के भर्ती रहने का कोई औचित्य नहीं है।
बताया जा रहा हैं कि इसी बीच कुंवर प्रणव सिंह ने यूरिन में जलन की शिकायत की है। यूरिन की जांच रिपोर्ट समान्य मिली है। चिकित्साधिकारी का कहना हैं कि यूरिन जलन के लिए भर्ती होना जरूरी नहीं है। देखना होगा कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से लिखे गये पत्र के बाद जेल और जिला प्रशासन का इस दिशा में क्या रूख अख्तियार करता है। जिसपर अब अस्पताल प्रबंधन समेत लोगों की नजर बनी हुई है।
बताते चले कि जिला रोशनाबाद जेल से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह को लगातार दस्त की शिकायत पर 15 फरवरी की रात को जिला अस्पताल भर्ती है। जिनको दस्त के साथ खून आने की शिकायत पर भर्ती कराया गया था। पूर्व विधायक का उपचार में चार चिकित्सकों की टीम द्वारा किया गया था। जिनके स्वास्थ्य में लाभ होने के बाद चिकित्सकों की टीम ने कुंवर प्रणव सिंह के कुछ जांचों की सलाह दी गयी थी।
लेकिन यह जांचों की सुविधा जिला अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। जिसकारण पूर्व विधायक को दो दिन पूर्व ही हॉयर सेंटर के लिए रेफर किया जा चुका है। लेकिन कुंवर प्रणव सिंह द्वारा हॉयर सेंटर जाने में टालमटोल की जा रही है। जिला अस्पताल प्रबंधन की ओर से कुंवर प्रणव सिंह के स्वास्थ्य के सम्बंध में जेल अधीक्षक, जिलाधिकारी, एसएसपी हरिद्वार और सीएमओ हरिद्वार को पत्र लिखकर अवगत कराया जा चुका है।
चिकित्साधिकारी डॉ. विकास दीप ने बताया कि जिला अस्पताल में उपचाराधीन कुंवर प्रणव सिंह की स्थिति स्थिर है। पिछले तीन दिनों के भीतर पूर्व विधायक को कोई परेशानी सामने नहीं आयी है। उनके उपचार में जुटी चिकित्सकों की टीम ने कुंवर प्रणव सिंह को फिट घोषित किया है। लेकिन कुछ जांचों की सलाह दी गयी हैं, जोकि जिला अस्पताल में उन जांचों की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसलिए उनको हॉयर सेंटर रेफर किया जा चुका है। लेकिन वह हॉयर सेंटर जाने में टालमटोल कर रहे है।
उन्होंने बताया कि कुंवर प्रणव सिंह के स्वास्थ्य के फिट होने के सम्बंध में अस्पताल प्रबंधन की ओर से जिलाधिकारी, एसएसपी हरिद्वार, जेल अधीक्षक और सीएमओ हरिद्वार को पत्र लिखकर अवगत कराया जा चुका है। लेकिन पूर्व विधायक की ओर से यूरिन में जलन की शिकायत की गई है। यूरिन जांच की रिपोर्ट समान्य पाई गयी है। यूरिन जलन के लिए अस्पताल में भर्ती होना जरूरी नहीं है।