
*सीएमओ और पीएमएस को लिखे पत्र में ट्रेवल करने में जताई असमर्थता
*चिकित्सक की टीम ने कुंवर प्रणव सिंह के स्वास्थ्य को बताया स्थिर
*कई जांचों के लिए चिकित्सक टीम हॉयर सेंटर जाने की दे चुकी सलाह
*पिछले दो दिनों से कुंवर प्रणव सिंह हॉयर सेंटर जाने में कर रहे टाल मटोल
*जिला अस्पताल प्रंबधन रोशनाबाद जेल अधीक्षक को लिख रहा पत्र
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिला अस्पताल में उपचाराधीन कुंवर प्रणव सिंह ने फिर सीएमओ और पीएमएस को पत्र लिखकर हॉयर सेंटर जाने से इंकार कर दिया है। पूर्व विधायक ने मंगलवार को लिखे गये दूसरे पत्र में हॉयर सेंटर जाने के लिए ट्रेवल करने में असमर्थता जताई है। जबकि एक पत्र सोमवार को लिखा गया था जिसमें हॉयर सेंटर रेफर कार्यवाही को सुबह तक टालने और जांच के बाद वापस जिला अस्पताल में भर्ती होने की बात कही गयी थी।
कुंवर प्रणव सिंह द्वारा हॉयर सेंटर जाने में की जा रही टालमटोल को देखते हुए जिला अस्पताल प्रबंधन पेशोपेश में दिखाई दे रहा हैं कि आखिर वह क्या करें?। प्रमुख अधीक्षक के अनुसार अस्पताल प्रबंधन की ओर से पत्र लिखकर आज जेल अधीक्षक को कुंवर प्रणव सिंह के स्वास्थ्य के सम्बंध में पूरी जानकारी दी जा रही है। इस पत्र की प्रतिलिपि सीएमओ हरिद्वार को भी भेजी जा रही।
बताते चले कि जिला रोशनाबाद जेल से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह को लगातार दस्त की शिकायत पर 15 फरवरी की रात को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था। जिन्होंने दस्त के साथ खून आने की शिकायत की थी। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह का उपचार के लिए चार चिकित्सकों की टीम गठित की गयी थी। जिसमें फिजिशियन स्वाति वर्मा, मेला अस्पताल में तैनात वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. मनीष, जरनल सर्जन पंकज शर्मा और रेडियोलोजिस्ट एवं परामर्शदाता डॉ. मनीष दत्त को शामिल किया गया था। बताया जा रहा हैं कि रात को ही पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह के कई टेस्ट कराये गये थे। चिकित्सकों टीम ने कुंवर प्रणव सिंह के कुछ टेस्टों को अगले दिन कराया गया था। चिकित्सक फिजिशियन और जनरल सर्जन ने पूर्व विधायक के स्वास्थ्य को देखते हुए कुछ ओर टेस्ट कराने की सलाह दी हैं, लेकिन वह टेस्ट की सुविधा जिला अस्पताल में नहीं है। इसलिए चिकित्सकों ने कुंवर प्रणव सिंह को हॉयर सेंटर भेजे जाने की सलाह दी गई थी।
बताया जा रहा हैं कि पूर्व विधायक ने हॉयर सेंटर एम्स ऋषिकेश जाने से साफ इंकार कर दिया है। लेकिन दून मेडिकल कॉलेज में उपचार करने पर अपनी सहमति जताई थी। इसी सहमति के आधार पर चिकित्सकोें ने कुंवर प्रणव सिंह को दून मेडिकल कॉलेज के लिए डिस्चार्ज कर दिया था, लेकिन पूर्व विधायक ने यह कहते हुए हॉयर सेंटर जाने से इंकार कर दिया था कि वह सुबह जायेगें। लेकिन एकाएक कुंवर प्रणव सिंह ने सोमवार को जिला अस्पताल पीएमएस को पत्र लिखकर जानकारी दी कि वह केवल जांचों के लिए ही दून मेडिकल कॉलेज जाएगे। दून मेडिकल कॉलेज में जांच कराने के बाद वापस जिला अस्पताल में ही लौटेगें और यही पर भर्ती होकर अपना उपचार करायेगें।
लेकिन कुंवर प्रणव सिंह हॉयर सेंटर जाने की बजाय मंगलवार को एक बार फिर पत्र सीएमओ और पीएमएस को लिख डाला। दूसरे पत्र में लिखा हैं वह हॉयर सेंटर जाने के लिए ट्रेवल करने में असमर्थ है, इसलिए वह हॉयर सेेंटर नहीं जाएगे। लेकिन अपने दूसरे पत्र में यह नहीं लिखा हैं कि वह हॉयर सेंटर कब जाएगें । कुंवर प्रणव सिंह के हॉयर सेंटर जाने को लेकर की जा रही टालमटोल को लेकर अस्पताल प्रबंधन पेशोपेश में नजर आ रहा है कि आखिर वह करे तो क्या करें?। जिला अस्पताल प्रबंधन ने अब जिला रोशनाबाद जेल अधीक्षक को पत्र लिखकर कुंवर प्रणव सिंह के स्वास्थ्य के सम्बंध में अवगत कराया जा रहा हैं कि उनको जिस परेशानी के लिए भर्ती कराया गया था, अब उनको कोई दिक्कत नहीं है। कुंवर प्रणव सिंह के उपचार में जुटी चिकित्सकों की टीम ने अन्य जांचों के लिए हॉयर सेंटर रेफर की सलाह दी गयी है।
पीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज ने बताया कि जिला अस्पताल में तीन दिनों से भर्ती पूर्व विधायक के स्वास्थ्य में सुधार है। कुंवर प्रणव सिंह को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई है। उनके उपचार में जुटी फिजिशियन और सर्जन की टीम ने पूर्व में ही पूर्व विधायक के स्वास्थ्य को देखते हुए कुछ जांचे लिखी थी। जिला अस्पताल में उन जांचों की सुविधा नहीं है। इसलिए उनको हॉयर सेंटर रेफर की सलाह दी गई है। कुंवर प्रणव सिंह को पूर्व में ही हॉयर सेंटर के लिए डिस्चार्ज किया जा चुका है। लेकिन वह हॉयर सेंटर जाने में टालमटोल कर रहे है। जिसको लेकर जिला अस्पताल की ओर से जेल अधीक्षक को पूर्व विधायक के स्वास्थ्य स्थिर होने के सम्बंध में पत्र लिखा जा रहा हैं। चिकित्सकों की टीम का हवाला देते हुए लिखा जाएगा कि उनके द्वारा कुछ जांचे लिखी गई हैं जिनका परीक्षण हॉयर सेंटर होना है। इस पत्र की प्रतिलिपि सीएमओ हरिद्वार को भी भेजी जा रही है।
चिकित्साधिकारी डॉ. विकास दीप ने बताया कि कुंवर प्रणव सिंह ने आज फिर हॉयर सेंटर ना जाने को लेकर अपना दूसरा पत्र सीएमओ और पीएमएस को लिखा है। पत्र में उनके द्वारा हॉयर सेंटर जाने के लिए ट्रेवल करने में अपनी असमर्थता जताई है। जबकि एक पत्र उनके द्वारा सोमवार को लिखा गया था, जिसमें उनके द्वारा पत्र में सुबह तक हॉयर सेंटर जाने से इंकार कर दिया था। लेकिन एकाएक पूर्व विधायक ने फिर दूसरा पत्र लिखकर अपनी हॉयर सेंटर ना जाने की मंशा को जाहिर कर दिया है। दोनों ही पत्र कुंवर प्रणव सिंह ने अपने लेटर पैड पर लिखे है।