
सीओ सिटी, आबकारी निरीक्षक और तहसीलदार की निगरानी में हुआ निस्तारण
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्यामपुर पुलिस ने लोकसभा सामान्य चुनाव के दृष्टिगत न्यायालय के आदेश पर सोमवार को बरामद किये गये शराब के जखीरे का अधिकारियों की निगरानी में विनष्टीकरण किया गया। पुलिस द्वारा विनष्टीकरण की गयी शराब में वर्ष 2021, 2022 और 2023 में क्षेत्र से बरामद की गयी देशी, अंग्रेजी और कच्ची शराब शामिल थी।
श्यामपुर थाना एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जिले भर में चल रहे मालों के निस्तारण के क्रम में आज थाना श्यामपुर पुलिस न्यायालय से प्राप्त आदेश पर गठित टीम द्वारा सीओ सिटी श्रीमति जूही मनराल, आबकारी निरीक्षक डा0 ज्योति वर्मा और तहसीलदार हरिद्वार श्रीमति रेखा आर्य तहसीलदार हरिद्वार की निगरानी में श्यामपुर एसओ नितेश शर्मा मालखाना मौहरिर हेंड कांस्टेबल दरम्यान सिंह ने आबकारी अधिनियम से संबंधित वर्ष 2021 के 09 माल, वर्ष 2022 के 40 माल और वर्ष 2023 के 13 मालो का नियमानुसार विनिष्टीकरण कराया गया। इस प्रक्रिया की फोटोग्राफी व वीडियोंग्राफी भी करायी गयी।