
*मासूम का शव रेलवे गुफा से हुआ बरामद, एसएसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण
*मासूम का उसका ही परिचित रोड़ीबेलवाला से अपहरण कर ले गया था
*पीडित परिवार ने युवक को नामजद करते हुए कराया था अपहरण का मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्र से लापता 04 साल की मासूम की हत्या से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने मासूम का शव रेलवे गुफा से बरामद किया है। सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ सिटी समेत पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घटना की जानकारी जुटाई। एसएसपी ने हत्यारोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिये है। पुलिस के मुताबिक पीडित परिवार की ओर से एक युवक को नामजद करते हुए अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसपी ने मृतक मासूम के साथ दुष्कर्म की सम्भावना जताई है, जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर हो सकेगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा हैं कि जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आरोपी सूरज
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि बीती शाम को कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित रोड़ी बेलवाला मैदान में झोपड़ी डाल कर रहने वाले एक व्यक्ति ने रोड़ीबेल वाला चौकी पहुंचकर सूचना दी कि उसकी 04 साल की बेटी को उसके पास रहने वाला सूरज नाम का युवक कही ले गया है। जिसकी काफी तलाश की गयी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने मासूम के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने आज सुबह रेलवे गुफा से लापता मासूम का शव बरामद कर लिया।
सूचना पर उन्होंने अपने अधीनस्थों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। कप्तान ने मासूम के साथ दुष्कर्म की सम्भावना जताई है। लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही मृतका के साथ दुष्कर्म होने और उसकी मौत की सही वजह की पुष्टि रिपोर्ट में ही हो सकेगी। पुलिस हत्यारोपी की तलाश में उसके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है। जिसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।