
*होटल में जुआ खेलने के एवज में दिये थे आरोपियों ने होटल प्रबंधक को 20 हजार
*पुलिस ने होटल प्रबंधक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने शिवालिकनगर के एक होटल में यूपी के कुछ लोगों द्वारा जुआ खेलने की शिकायत पर छापा मारकर 09 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 02 लाख से अधिक की नगदी व दो ताश की गड्डी बरामद की है। दबोचे गये आरोपी गाजियाबाद और बुलंदशहर के रहने वाले है। जिन्होेंने जुआ खेलने के एवज में होटल प्रबंधक को 20 हजार दिये थे। पुलिस ने होटल प्रबंधक के खिलाफ भी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि बीती शाम को पुलिस को सूचना मिली कि शिवालिकनगर के पी कलस्टर स्थित एक होटल डी ग्लास में यूपी के कुछ लोग जुआ खेल रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने बताये गये होटल के कमरा नम्बर 201 में छापा मार कार्यवाही की गयी। पुलिस ने कमरे से जुआ खेलते 09 जुआरियांे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 02 लाख 19 हजार और 700 रूपये समेत दो ताश की गड्डी बरामद की है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम मुनेन्द्र उर्फ बाबी, आदेश त्यागी, सलमान, दिनेश कुमार, समय सिंह, अवधेश कुमार, तरूण कुमार, विजय कुमार और कुलदीप सिंह बताया है, सभी आरोपी गाजियाबाद और बुलदशहर यूपी के रहने वाले है। आरोपियांे ने बताया कि उन्होंने जुआ खेलने के एवज में होटल प्रबंधक सुरेश रावत को 20 हजार रूपये दिये है। पुलिस ने होटल प्रबंधक के खिलाफ भी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया।