
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। लक्सर थाना क्षेत्र में चैत्र नवरात्र में कुटटू आटे के पकवान खाने के बाद लोगों के बीमार पड़ जाने पर एसएसपी ने जनपद में नकली मिलावटी कुटटू आटा बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये। कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जनपद में पुलिस द्वारा नकली मिलावटी कुटटू आटा बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।
जनपद में पुलिस ने दुकानों पर पहुंचकर दुकानदारों को नकली मिलावटी कुटटू आटा ना बेचने की हिदायद दी है। हरिद्वार पुलिस द्वारा नकली मिलावटी कुटटू का आटा खरीदने व बेचने की शिकायत पर शहर से लेकर देहात तक दुकानों में चेकिंग की जा रही है साथ ही आमजन को जागरूक करने के साथ ही दुकानदार और चक्की वालों को नकली मिलावटी आटा न बेचने की हिदायत देते हुए आमजन से अपील की जा रही हैं कि कुटटू के आटे की प्रमाणिकता के बाद ही उसका सेवन करे।