
*एसडीएम, सीएमओ, पुलिस अधिकारियों ने हॉस्पिटल पहुंचकर जानकारी जुटाई
*सीएमओ डॉ. आरके सिंह ने कुटटू आटे से हुए बीमारों की संख्या 18 बताई
*स्वास्थ्य विभाग टीम ने बीमारों के हॉस्पिटल पहुंचकर लिए फूड सैंपलिंग
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चैत्र नवरात्र में हरिद्वार के लक्सर थाना क्षेत्र के निरंजनपुर, खेड़ी और काने वाली गांव में करीब 60 लोग कुटटू के आटे के पकवान खाने से बीमार होने की बात कही जा रही है। जिनको उपचार के लिए अलग-अलग निजी हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। कुटटू के आटा खाने से लोगों के बीमार होने की सूचना पर प्रशासन में हड़कम्प मच गया। कुटटू आटा खाने से 60 लोगों के बीमार होने की पुष्टि प्रशासन की ओर से नहीं की जा रही है। लेकिन 18 लोगों के बीमार होने की पुष्टि की जा रही है।

बताया जा रहा हैं कि लोगों को कुटटू के आटे के पकवान खाने से लोगों को उल्टी, चक्कर और पेट में दर्द की शिकायत मिलने पर उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी पर एसडीएम, सीएमओ, पुलिस अधिकारी, खाद्य सुरक्षा विभाग टीम समेत अधिकारी निजी अस्पताल पहुंचे। जिन्होंने मरीजों से मामले की जानकारी ली। बताया जा रहा हैं कि डीएम के आदेश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में कुटटू आटे के दुकानों और सप्लायर के यहा पर छापेमारी शुरू कर दी है। प्रशासन की कार्यवाही से कुटटू आटा सप्लायरों में हड़कम्प मच गया है।

सीएमओ डॉ. आरके सिंह ने बताया कि कुटटू का आटा खाने से 18 लोग बीमार हुए है। जिनमें निरंजनपुर गांव के एक परिवार के 9 लोग शामिल है। जबकि खेडी वाला गांव के 3 लोग और काने वाली गांव के दो परिवारों के 6 लोग बीमार हुए है। जिनको उल्टी, चक्कर और पेट में दर्द की शिकायत पर निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अब वह स्वास्थ्य है। कुटटू के आटा खाने से सभी बीमार लोग सरकारी अस्पताल नहीं पहुंचे। उन्होंने अपनी टीम के साथ निरंजनपुर के बीमारों के हॉस्पिटल पहुंचकर फूड सैंपलिंग एकत्रित किये।