*दुकान बंद कर व्यापारी बाइक से घर लौट रहा था, इसी दौरान हुई लूट
*बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिया लूट को अंजाम, पुलिस तलाश में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे परचून व्यापारी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने आंखों में मिर्च पाउडर डाल कर हजारों की नगदी लूट कर फरार हो गये। व्यापारी के चिल्लाने पर आसपास के लोग और राहगिर मौके पर पहुंचे। जिन्होंने व्यापारी को निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर उनकी स्थिति समान्य होने पर घर भेज दिया।
व्यापारी से हुई लूट की जानकारी लगते ही क्षेत्र और पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने पीडित व्यापारी के घर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद फरार बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। बताया जा रहा हैं कि पीडित व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परचून व्यापारी नितिन गर्ग बीती रात मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हाईवे किनारे परचून की दुकान बंद कर बाइक पर अपने घर शकुंभरी एनक्लेव कॉलोनी लौट रहे थे। बताया जा रहा हैं कि जब व्यापारी नितिन गर्ग अब्दुल कलाम चौक के समीप पहुंचे, तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। इससे पहले वह कुछ समझ पाते तभी बाइक सवार एक बदमाश ने उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया और उनसे नगदी लूट कर फरार हो गये।
व्यापारी के चिल्लाने पर आसपास के लोग व राहगिर मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा हैं कि लोगों ने व्यापारी को निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर उनकी स्थिति समान्य होने पर घर भेज दिया। व्यापारी के साथ हुई लूट की जानकारी से क्षेत्र के लोगों और पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा हैं कि मंगलौर कोतवाली पुलिस ने पीडित व्यापारी के घर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।