
*पीडित ने गीता कुटीर चौकी में दी तहरीर, पुलिस ने नहीं किया मुकदमा
*पत्नी ने अपने ही पति को अपना पति मानने से किया इंकार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मिस्त्री सीमेंट लाने के बहाने निर्माणाधीन मकान स्वामी से पैसे व स्कूटी लेकर फरार हो गया। जब उसके काफी देर तक वापस ना लौटने पर मिस्त्री की तलाश की गयी, लेकिन मिस्त्री का कुछ पता नहीं चल सका। बताया जा रहा हैं कि मकान स्वामी ने मिस्त्री के घर पहुंचकर जानकारी लेने का प्रयास किया तो मिली महिला ने मिस्त्री की पत्नी होने से इंकार कर दिया। जिसके बाद मकान स्वामी ने गीता कुटीर रायवाला चौकी पहुंचकर घटना के सम्बंध में तहरीर दी गयी है। लेकिन पुलिस ने अभी तक पीडित की तहरीर पर कोई गम्भीरता नहीं दिखाते हुए मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
अम्बरीष कुमार पुत्र स्व. गंगा चरण निवासी गायत्री तपोवन हरिपुर कला रायवाला देहरादून ने बताया कि मोतीचूर लाईन पार हरिपुर कला स्थित उनके दूसरे मकान पर एक कमरे का निर्माण कराया जा रहा है। जिन्होंने कमरे के निर्माण के लिए 03 सितम्बर 24 को रामगढ खडखड़ी हरिद्वार निवासी सोनू मिस्त्री को ठेका दिया था। सोनू मिस्त्री 10 सितम्बर की सुबह उनके गायत्री तपोवन हरिपुर कला स्थित मकान पर पहुंचा। जिसने निर्माणाधीन कमरे में डाले गये फर्श के लिए थोड़ा सफेद सीमेंट की जरूरत होने की बात कहते हुए सीमेंट लाने के लिए पांच सौ रूपये और उसकी पत्नी मीनाक्षी की स्कूटी ले गया। लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटा, तो उसके मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयास किया।
लेकिन उसका मोबाइल स्वीच ऑफ मिला। जब मिस्त्री नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश की गयी। लेकिन मिस्त्री का कोई सुराग नहीं लगा। सोनू मिस्त्री की तलाश के दौरान जब उसके घर पर पहुंचे तो वहां एक महिला मिली। जिससे सोनू मिस्त्री की जानकारी चाही तो उसने सोनू से ही पल्ला झाड़ते हुए बोला कि मुझे नहीं पता कि वह कहा है। महिला ने सोनू मिस्त्री की पत्नी होने से ही इंकार कर दिया। जबकि पूर्व में महिला ने सोनू मिस्त्री की पत्नी के तौर पर मोबाइल पर कई बार बात की थी। घटना के सम्बंध में गीता कुटीर रायवाला में तहरीर दी गई। लेकिन पुलिस द्वारा उनकी शिकायत पर कोई गम्भीरता नहीं दिखा रही हैं और ना ही उनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर रही है।