■हरिद्वार रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नम्बर 03 पर खड़ी थी जनरल बोगी
■बोगी की सफाई के दौरान शौचालय में शव पड़े होने की लगी जानकारी
■शौचालय का दरवाजा था भीतर से बंद, शीशा टूटा और कांच बिखरा मिला
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी के शौचालय से एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक मृतक युवक का गला रेता हुआ था और शौचालय के भीतर का शीशा टूटा हुआ था। पुलिस प्रथम दृष्ट्या मामले को सुसाइड मान कर चल रही है, क्यों कि शौचालय का दरवाजा भीतर से बंद था। बोगी के शौचालय में शव होने की जानकारी तब लगी जब बोगी की सफाई की जा रही थी। शौचालय का दरवाजा रेलवे सफाई कर्मी द्वारा तोड़ा गया, तब जाकर घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिये।
हरिद्वार जीआरपी थाना एसओ अनुज सिंह ने बताया कि रेलवे कर्मियोें के द्वारा सूचना मिली कि प्लेट फार्म नम्बर 03 पर खड़ी बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी के शौचालय में एक युवक का शव पड़ा हैं जिसका गला रेता गया है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। मृतक का गला रेता गया था, शौचालय में लगा शीशा टूटा हुआ था, जिसका कांच शौचालय के भीतर बिखरा हुआ था।
पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मृतक की उम्र करीब 20-22 साल प्रतीत हो रही है। बोगी का दरवाजा भीतर से बंद होने और शौचालय के भीतर का शीशा टूटा होने के कारण मामला सुसाइड का प्रतीत हो रहा है। लेकिन पुख्ता तौर पर कुछ भी कहना मुश्किल है। इसलिए पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिये है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत की सही वजह का पता चल सकेगा।