दोनों गिरोह की निशानदेही से कुल 21 दो पहिया वाहन बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। अलग-अलग थाना पुलिस ने आधा दर्जन दो पहिया वाहन चोरों को दबोचा है। जिनकी निशानदेही से पुलिस टीम ने कुल 21 दो पहिया वाहन बरामद किये है। जिनमें थाना पथरी पुलिस को 16 और लक्सर थाना पुलिस को 05 दो पहिया वाहन बरामद करने में सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जानकारी एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने पथरी थाना परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
उन्होने बताया कि पथरी थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान क्षेत्र से बाइक सवार तीन चोरों को गिरफ्तार किया हैं। जिनकी निशानदेही से पुलिस टीम ने रानीमाजरा के जंगलों में बने पक्के मकान से चोरी के 15 दो पहिया वाहन और बरामद किए। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम रहमान अली पुत्र तज्जुमल, सरफराज अली पुत्र सय्याद निवासीगण नसीरपुर कला थाना पथरी हरिद्वार और इकरार उर्फ मिर्ची पुत्र जमशीद निवासी बादशाहपुर थाना पथरी हरिद्वार बताया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी गिरोह बना कर दो पहिया वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। गिरोह के सरगना इकरार पर लड़ाई-झगड़े करते हुए मारपीट कर क्षेत्र में दहशत फैलाने के कई मुकदमे भी दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
एसएसपी ने बताया कि वहीं लक्सर पुलिस ने भी क्षेत्र में चैकिंग के दौरान बाइक सवार तीन बाइक चोरों को दबोचा है। जिनकी निशानदेही से पुलिस ने चोरी की पांच दो पहिया वाहन बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अमीर पुत्र रहियान, सरफराज पुत्र मजनू और समीर पुत्र अफजल निवासीगण दौड़बसी थाना पथरी जिला हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।