
■शराब पीकर रास्ते में सोने पर की थी हत्यारोपी ने कंकरीट का पत्थर मारकर की हत्या
■हत्यारोपी की निशानदेही से पुलिस ने किया हत्या में प्रयुक्त कंकरीट पत्थर बरामद
■पुलिस ने वादी बनकर किया हत्या का खुलासा, अभी तक नहीं हो सकी मृतक की पहचान
■रेलवेज एसपी ने ढाई हजार और उप महानिरीक्षक ने किया पांच हजार इनाम की घोषणा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रेलवे स्टेशन हरिद्वार के गेट-03 पर हुई युवक की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए जीआरपी पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कंकरीट पत्थर का बरामद कर किया हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि हत्यारोपी ने शराब पीकर रास्ते में पड़े युवक के चेहरे पर कंकरीट का पत्थर मारकर हत्या की थी। लेकिन हत्या के खुलासा होने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, पुलिस शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। हत्या का खुलासा पुलिस अधीक्षक रेलवेज हरिद्वार श्रीमती सरिता डोबाल ने शनिवार को जीआरपी थाना हरिद्वार में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।
उन्होंने बताया कि जीआरपी पुलिस को 07 मार्च को सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन हरिद्वार के गेट नम्बर 03 टैक्सी एवं ऑटो स्टैण्ड के पास एक युवक खून से लतपथ पड़ा है। सूचना पर जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर करीब 25 वर्षीय युवक घायल हालत में पड़ा था, जिसके चेहरे पर चोट के निशान थे। जीआरपी पुलिस ने युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने मृतक की पहचान के प्रयास किये, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने हत्या मामले में वादी बनकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए रेलवे स्टेशन परिसर समेत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। इस दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात द्वारा मृतक के चेहरे पर पत्थर मारता हुआ नजर आया।
उन्होंने बताया कि पुलिस को सीसीटीवी कैमरे से मिले क्लू और आसपास के लोगों से मिली जानकारी के बाद कैमरे से अज्ञात का फोटो निकाल कर उसकी पहचान के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। जीआरपी पुलिस ने हत्यारोपी को दबोचने के लिए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। जिसको सीसीटीवी कैमरे की फूटेज में नजर आ रहे अज्ञात की टोह में लगाया गया। इसी दौरान जीआरपी पुलिस को मुखबिर से अहम जानकारी मिली। जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ मौके से एक संदिग्ध को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने अपना नाम घनश्याम पुत्र स्व. छतर सिह निवासी ग्राम तरोली कोतवाली छाता जिला मथूराद यूपी बताते हुए युवक की हत्या करना स्वीकार करते हुए खुलासा किया कि युवक शराब पीकर रास्ते में सोया हुआ था। जिसकारण उसने उसके चेहरे पर एक बडा कंकरीट पत्थर मार दिया और वहां से फरार हो गया।
रेलवेज एसपी ने बताया कि जीआरपी पुलिस टीम ने हत्यारोपी की निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त किया गया बडा कंकरीट पत्थर बरामद कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। जीआरपी हरिद्वार द्वारा अज्ञात युवक की हत्या के मामले को वादी बनकर चंद घंटों में हत्यारोपी को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम की रेलवेज उच्चाधिकारियों ने प्रंशासा करते हुए उसकी पीट थपथपाई है। हत्या का खुलासा करने वाली जीआरपी पुलिस टीम में रेलवेज एसपी द्वारा ढाई हजार और जीआरपी पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा पांच हजार का इनाम देने की घोषणा की है।
खुलासा करने वाली जीआरपी पुलिस टीम में जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह, अपन उपनिरीक्षक अतुल चौहान, हेण्ड कांस्टेबल पृथ्वी सिंह नेगी, कांस्टेबल महेश कुमार, जीआरपी एसओजी कांस्टेबल मनोज कुमार, जीआरपी एसओजी दीपक चौधरी और जीआरपी एसओजी कांस्टेबल विनीत शामिल रहे।