■दोनों अधिकारियों ने दोबारा कोतवाली ज्वालापुर का चार्ज सम्भाला
■अधिकारियों पर हुई कार्यवाही घटनाक्रम दिनभर सोशल मीडिया में छाया रहा
■कप्तान ने शाम होते ही दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही वापस ली
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक और एसएसआई के खिलाफ कप्तान द्वारा हाई प्रोफाइल मामले में लापरवाही बरतने को लेकर कड़ा एक्शन लेते हुए उनको पुलिस लाईन भेजने का घटनाक्रम तेजी से दिनभर सोशल मीडिया में वायरल हुआ। लेकिन पूरे मामले की सही जानकारी मीडिया तक को नहीं मिल सकी। आखिर कोतवाली ज्वालापुर के कौन से हाई प्रोफाइल मामले में एसएसपी द्वारा कोतवाल और एसएसआई के खिलाफ कार्यवाही की गयी। जिसकी पुष्टि करने का प्रयास मीडिया कर्मियों द्वारा किया गया, मगर पुष्टि नहीं हो सकी। लेकिन शाम होते ही कोतवाल और एसएसआई के खिलाफ कार्यवाही वापस ले ली गयी और दोबारा उनको कोतवाली ज्वालापुर में तैनाती दे दी गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर अचानक सोशल मीडिया में कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार और एसएसआई राजेश बिष्ट को एक हाई प्रोफाइल मामले में लापरवाही बरतने को लेकर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए उनको पुलिस लाईन भेजने के आदेश जारी कर दिये। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक और एसएसआई को हटाने का पूरा मामला दिनभर सोशल मीडिया में छाया रहा। मीडिया कर्मियों द्वारा मामले की सही जानकारी लेने का प्रयास किया गया। मगर दोनों अधिकारियों को हटाने की सही वजह का पता नहीं चल सका और ना ही दोनों अधिकारियों को हटाने की अधिकारिक पुष्टि हो सकी।
कोतवाल और एसएसआई के मामले ने शाम होते ही यू-टर्न ले लिया। एसएसपी ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ पुलिस लाईन भेजने के आदेश वापस लेते हुए उनको दोबारा कोतवाली ज्वालापुर में तैनाती दे दी गयी। कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा जारी आदेश में कहा हैं कि कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार और एसएसआई राजेश बिष्ट का पुलिस लाईन किया गया स्थानान्तरण तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है और निर्देशित किया जाता हैं कि पूर्व नियुक्तियों का कार्यभार ग्रहण कर अनुपालन करना सुनिश्चित करें। एसएसपी के जारी आदेश के बाद कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार और एसएसआई राजेश बिष्ट ने दोबारा अपना कार्यभार सम्भाल लिया।