
■सगे भाईयों से गाली-गलोच व मारपीट कर उनकी जान लेने का हैं आरोप
■जबकि पुलिस दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर भेज चुकी जेल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। करीब चार सालो से गच्चा देकर फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। जिसपर गाली गलोच व मारपीट करते हुए जान से मारने के प्रयास का आरोप है। जबकि पुलिस इसी मामले में दो सगे भाईयों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने हरियाणा से दबोचे गये आरोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि 28 मई 2020 को जमालपुर कलां कनखल निवासी शहीद हसन उर्फ भोलू पुत्र शकूर ने कनखल थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि 27 मई 20 की शाम को उसका भाई नूरहसन घर से छत्र प्रधान की डेरी जमालपुर कला की तरफ जा रहा था। इसी दौरान गुलजार, गुलनाम पुत्रगण दिलशाद निवासी जमालपुर कला कनखल और मनोज निवासी उपरोक्त ने एक राय होकर उसके भाई के साथ गाली ग्लोच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिसकी जानकारी उसको मिलने पर जब वह मौके पर पहुंचा और उसके द्वारा बीच बचाव करने का प्रयास किया। आरोप हैं कि उक्त तीनांे ने उसके साथ भी गाली ग्लोच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान गुलनाम ने लकड़ी के पट्टे से उसके भाई नूरहसन के सिर पर वार दिया। जिसकारण वह बेहाश हो गया। इस घटना के बाद तीनों मौके से फरार हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए दो सगे भाईयों गुलजार, गुलनाम को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि तीसरा आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने फरार आरोपी को दबोचने के लिए उसके घर समेत सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी। लेकिन आरोपी पुलिस को गच्चा देकर फरार होने में कामयाब रहा। आरोपी के फरारी को देखते हुए उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सीआईयू टीम को पुलिस के साथ लगाया गया। वहीं पुलिस ने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर फरार आरोपी की टोह में लगाया गया था। पुलिस और सीआईयू लगातार फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि फरार चल रहा 25 हजार का ईनामी सोनीपत हरियाणा में डेरा जमाये हुए है। इस सूचना पर पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी को सोनीपत हरियाणा से दबोच लिया।
कप्तान ने बताया कि पूछताछ के दौरान फरार आरोपी ने अपना नाम मिन्टू उर्फ मनोज पुत्र करतार सिहं निवासी दोघट जिला बागपत उत्तर प्रदेश हाल निवासी ग्राम कुण्डली थाना कुण्डली जिला सोनीपत हरियाणा बताया है। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी को दबोचने वाली टीम में कनखल थाना प्रभारी निरीखक भावना कैंथोला, एसएसआई सुभाष चन्द्र, उपनिरीक्षक चरण सिंह, सीआईयू उपनिरीक्षक रणजीत सिहं, हेंड कांस्टेबल जसबीर चौहान और कांस्टेबल सुनील शामिल रहे।