*आरोपियों से कोतवाली रानीपुर क्षेत्र से झपटे गये 07 मोबाइल बरामद
*स्कूटी सवार दम्पति नाबालिक को बीच में बैठाकर देता था झपटमारी को अंजाम
*गिरोह में शामिल दो साथी झपटे गये मोबाइलों को औने-पौने दामों में लगाते थे ठिकाने
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने मोबाइल झपटमार गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक दम्पति समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने कोतवाली रानीपुर क्षेत्र से झपटे गये 07 मोबाइल बरामद किये है। जबकि झपटमार दम्पति की रणनीति में शामिल फिलहाल नाबालिक फरार है। दबोचे गये आरोपियों में दो आरोपी झपटे गये मोबाइलों को औने-पौने दामों में ठिकाने लगाने का काम करते थे। जबकि झपटमार गिरोह के सरगना दम्पति नाबालिक को अपने बीच में बैठाकर झपटमारी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। इस घटना का खुलासे को एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने मीडिया से साझा की है।
उन्होंने बताया कि कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में बढती मोबाइल झपटमारी की घटना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस को टीम गठित कर जल्द झपटमार गिरोह का खुलासा करने के निर्देश दिये गये थे। जिसपर कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने झपटमारी की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम की गयी थी। पुलिस टीम ने पीडितों से घटना की जानकारी लेने तथा घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए स्कूटी सवार दम्पति की शिनाख्त करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने टीम ने स्कूटी सवार मोबाइल झपटमार दम्पति को दबोचने के लिए मुखिबरों को भी अलर्ट किया गया था। पुलिस टीम स्कूटी सवार दम्पति की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने आज शाम सूचना पर भेल सेक्टर-01 के पास एक संदिग्ध स्कूटी सवार दम्पति को हिरासत में ले लिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने संदिग्ध दम्पति के पास से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान संदिग्ध दम्पति ने क्षेत्र में हुई मोबाइल झपटमारी की घटनाओं को अपने साथियों के साथ अंजाम देना स्वीकार करते हुए अपने नाम रितेश पुत्र महिपाल निवासी ग्राम कुडाना थाना शामली जिला शामली उ0प्र0 हाल निवास जगदगुरु आश्रम के पास प्लाट में बना टीन शेड थाना कनखल हरिद्वार और महिला पत्नी रितेश निवासी उपरोक्त बताते हुए झपटमारी में शमिल अपने दो अन्य साथियों की जानकारी दी।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी दम्पति की निशानदेही पर दम्पति के साथ झपटमारी में शामिल दोनों आरोपियों को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस टीम ने कोतवाली रानीपुर क्षेत्र से झपटे गये 07 मोबाइल बरामद किये है। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना नाम शगुन पुत्र रामगोपाल निवासी बैरागी बपरीवाला पीठ पुलिया जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार और राहुल कश्यप पुत्र स्व. भूपेन्द्र कश्यप निवासी पंत दीप पार्किंग लाल कोठी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार बताया है।
कप्तान ने बताया कि दबोचे गये आरोपियों ने खुलासा किया कि दम्पति एक नाबालिक को स्कूटी पर अपने बीच में बैठाते थे ताकि किसी को उनके इरादों पर शक ना हो। जिसके बाद वह सुनसान व अंधेरे में अकेली महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे। दम्पति नाबालिक से मिलकर मोबाइल झपटकर निर्धारित जगह पर उनका इंतजार कर रहे गिरोह के दो साथियों शगुन और राहुल को झपटे गये मोबाइलों को उनको सौप देते थे।
उन्होंने बताया कि शगुन और राहुल झपटे गये मोबाइलों को औने पौने दामों में बेचकर ठिकाने लगाते थे। पुलिस ने दम्पति समेत चारों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस टीम झपटमारी की घटना में शामिल नाबालिग की तलाश की जा रही है।
झपटमारों को दबोचने वाली टीम में एएसपी एवं सीओ सदर जितेंन्द्र मेहरा, कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी, एसएसआई मनोहर रावत, उपनिरीक्षक प्रियंका इजराल, अपर उपनिरीक्षक सुबोध घिल्डियाल, कांस्टेबल उदय नेगी और रि. कांस्टेबल विनोद शामिल रहे।