■मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने पर हुआ घायल, अस्पताल में कराया भर्ती
■बदमाश ने अपने दो साथियों के संग लूट की घटना का अंजाम देना स्वीकारा
■दबोचे गये बदमाश से एक तमंचा और बाइक बरामद, फरारों की तलाश जारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्रान्तर्गत सोमवार की रात मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने एक तमंचा और बाइक बरामद की है। पूछताछ के दौरान बदमाश ने कनखल क्षेत्र में हुई सर्राफा और किराना कारोबारी से हुई लूट को अपने दो अन्य साथियों के साथ अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने घटना के सम्बंध में आलाधिकारियों को जानकारी देते हुए घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ सिटी समेत अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे। एसएसपी ने घायल बदमाश के सम्बंध में चिकित्सक से जानकारी जुटाते हुए अधीनस्थों को दिशा-निर्देश दिये। दबोचे गये बदमाश में लूट में शामिल अपने अन्य दो साथियों की जानकारी पुलिस से साझा की है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि बीती रात को कनखल थाना क्षेत्रान्तर्गत जीयापोता में पुलिस चैकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध मुंह पर आगौछा बांध कर बाइक पर तेजी से जा रहा है। इस जानकारी के बाद पुलिस अलर्ट हो गयी, जैसे ही बताये गये हुलिये व बाइक सवार को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन बाइक सवार पुलिस के बेरियर को उड़ाता हुआ भाग निकला। जिसकी जानकारी पुलिस ने सेट से कंट्रॉल रूम को देते हुए पुलिस टीम ने फरार बाइक सवार का पीछा शुरू कर दिया। बाइक सवार पुलिस को गच्चा देने के लिए सिद्धेश्वर महादेव मन्दिर की ओर मोड गया। लेकिन पुलिस टीम बाइक सवार का पीछा करती रही। इसी दौरान बरसात होने के कारण बदमाश की बाइक फिसल गयी। बदमाश बाइक छोड़ कर पैदल ही भाग खड़ा हुआ, लेकिन पुलिस टीम ने बदमाश का पीछा नहीं छोड़ा।
उन्होंने बताया कि बदमाश ने पुलिस द्वारा पीछा करते देख पकड़ने जाने के डर से पुलिस टीम पर फॉयर झौंक दिया। पुलिस टीम ने भी अपना बचाव करते हुए जबाबी कार्यवाही की। जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगने पर वह गिर पड़ा। पुलिस टीम ने बिना वक्त गंवाये बदमाश को दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने एक तमंचा बरामद किया। पुलिस ने घटना से आलाधिकारियों को अवगत कराते हुए घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
कप्तान ने बताया कि सूचना पर वह स्वंय, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ सिटी जूही मनराल आदि पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे। चिकित्सक से घायल बदमाश के स्वास्थ्य की जानकारी ली। पूछताछ के दौरान बदमाश ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर कनखल क्षेत्र में सर्राफा कारोबारी और किराना व्यापारी की दुकान में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। बदमाश ने फरार अपने दोनों साथियों की पूरी जानकारी साझा की है। पुलिस फरार बदमाशों की मिली जानकारी के बाद उनको गिरफ्तार करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस जल्द ही फरार लूटेरों को गिरफ्तार कर लेगी।