
*निर्मला छावनी में बिना लाइसेंस से चल रही फैक्ट्री सीज, दोनों के सैम्पल जांच को भेजे
*लेमन सोड़ा बनाने में इस्तेमाल किया जा रहा था बाथरूम का पानी
*डीएम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की कार्यवाही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर कांवड मेले के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग एक्शन में आ गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में सिडकुल और कोतवाली नगर स्थित निर्मला छावनी में चल रही लेमन सोड़ा फैक्ट्री में छापामार कार्यवाही की गई।

छापे की कार्यवाही के दौरान निर्मला छावनी में चल रही लेमन सोड़ा फैक्ट्री बिना लाइसेंस के चलती मिली, जिसमें भारी अनिमितताए भी पाई गयी। जिसको गम्भीरता से लेते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने फैक्ट्री को सीज करते हुए वहां तैयार हुई लेमन सोड़े को जांच के लिए भेजा गया है। जबकि सिडकुल स्थित दूसरी फैक्ट्री में लाइसेंस तो था, मगर फैक्ट्री में बेहद गंदगी व भारी अनिमितताओं पाई गयी। जिससे लोगों को गर्मी से राहत देने की बजाय उनको बीमार करने में मददगार हो सकती थी।

खाद्य सुरक्षा विभाग अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि डीएम द्वारा कांवड मेले के मद्देनजर खाद्य पदार्थो के सम्बंध में दिशा निर्देश दिये गये थे। जिसके क्रम में गर्मी के मौसम में पेय पदार्थो को लेकर विभागीय टीम ने सिडकुल और कोतवाली नगर के निर्मला छावनी में लेमन सोड़ा बनाने वाली फैक्ट्री में औचक निरीक्षण किया गया। सिडकुल स्थित फैक्ट्री में बेहद गंदगी व भारी अनिमितताओं के साथ लेमन सोड़ा तैयार किया जा रहा था। जिसको पीने से लोगों को गर्मी से राहत तो नहीं बल्कि बीमार होने की सम्भावना थी। और खाद्य सुरक्षा के नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा था। जिसको गम्भीरता से लेते हुए फैक्ट्री का लाइसेंस निरस्त करते हुए फैक्ट्री को बंद कराते हुए उसमें तैयार लेमन सोड़ा के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गये है।
उन्होंने बताया टीम ने कोतवाली नगर स्थित सोड़ा फैक्ट्री बिना लाइसेंस से संचालित करते हुए भारी अनिमितताओं के बीच लेमन सोड़ा तैयार किया जा रहा था। जिसपर टीम ने फैक्ट्री को सीज करते हुए उसमें तैयार लेमन सोड़ा का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग का लगातार हरिद्वार में खाद्य वस्तुओं का निरीक्षण करने का अभियान जारी रहेगा। किसी भी कीमत पर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।