
*दो पार्टनर मिलकर मेडिकल स्टोर का कर रहे थे संचालन, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
*ट्रामाडोल 382 टैबलेट्स, एल्प्राजोलाम 4350 टैबलेट्स, कोडीन फॉस्फेट 50 शीशियां बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ड्रग विभाग की टीम ने नशीली दवाएं बेचे जाने की सूचना पर वरिष्ठ ड्रग निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस की मौजूदगी में ज्वालापुर स्थित लिमरा मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्यवाही की गई। बताया जा रहा हैं कि ड्रग विभाग को मेडिकल स्टोर से कोई आपत्तिजनक दवा नहीं मिली। लेकिन ड्रग विभाग की पुख्ता जानकारी होने पर मेडिकल स्टोर पर मिले पार्टनर को साथ लेकर फरार मेडिकल स्टोर के संचालक के घर पर छापा मारा गया।
जहां से ड्रग विभाग की टीम ने भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की। ड्रग विभाग ने मौके पर ही मेडिकल स्टोर संचालक के पार्टनर को हिरासत में ले लिया। जिसको पुलिस के हवाले कर दिया। ड्रग विभाग की ओर से मेडिकल स्टोर दोनों संचालकों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

वरिष्ठ ड्रग निरीक्षक अनीता भारती ने बताया कि उनको सूचना मिली के ज्वालापुर के पीठ बाजार स्थित लिमरा मेडिकल स्टोर संचालक जुबैर अली और आमिर सुहैल नशीली दवाएं बेच रहे है। इस सूचना को गम्भीरता से लेते हुए उनके नेतृत्व में ड्रग विभाग की टीम ने ज्वालापुर पुलिस की मौजूदगी में मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्यवाही की गई। लेकिन मेडिकल स्टोर पर कोई आपत्तिजनक दवा नहीं मिली। लेकिन उनके मुखबिर से पुख्ता जानकारी होने पर ड्रग विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मेडिकल स्टोर से पार्टनर आमिर सुहैल को साथ लेकर फरार जुबैर अली के घर पर छापा मारा गया।

उन्होंने बताया कि ड्रग विभाग की टीम को जुबैर अली के घर से भारी मात्रा में नशीली दवाएं ट्रामाडोल 382 टैबलेट्स, एल्प्राजोलाम 4350 टैबलेट्स, कोडीन फॉस्फेट 50 शीशियां बरामद की है। मौके पर ही मेडिकल स्टोर पार्टनर आमिर सुहैल को मौके पर हिरासत में ले लिया। जिसको पुलिस के हवाले कर दिया। ड्रग विभाग की ओर से दोनों मेडिकल संचालकों के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कराया है। पुलिस फरार जुबैर अली की तलाश में जुट गयी है। पुलिस का दावा हैं कि जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
छापेमारी टीम में वरिष्ठ ड्रग निरीक्षक अनीता भारती, ड्रग निरीक्षक हरीश सिंह, ड्रग निरीक्षक श्रीमती मेघा, उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह तोमर, कांस्टेबल आलोक नेगी और कांस्टेबल करम सिंह चौहान शामिल रहे।