
■किराने के व्यापारी के गले से सोने की चेन व गल्ले नगदी ले उड़े
■लूट की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
■दुकान में लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों का नहीं लगा कोई सुराग
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्रान्गर्त गांव नूरपुर पंजनहेड़ी में नकाबपोश तीन बदमाशों ने बीती रात एक किराने की दुकान को निशाना बनाकर तमंचे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस विभाग को चुनौती दे डाली। बताया जा रहा हैं कि बदमाश व्यापारी के गले से सोने की चेन और गल्ले से नगदी ले उड़े।किराने की दुकान में लूट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीडित व्यापारी ने घटना की जानकारी लेते हुए बदमाशों की तलाश के लिए संघन चैकिंग अभियान चलाया गया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात करीब सवा नौ बजे गांव नूरपुर पंजनहेड़ी कनखल हरिद्वार के किराने व्यापारी सुरजीत की दुकान में नकाबपोश तीन बदमाशों ने तमंचे की नोक पर व्यापारी को डरा धमका कर उसके गले से सोने की चेन और गल्ले से हजारों की नगदी ले उड़े। बताया जा रहा हैं कि तीनों नकाबपोश बदमाश बाइक से किराना व्यापारी की दुकान पर पहुंचे थे।
घटना से गांव में हड़कम्प मच गया और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए फरार बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों की तलाश के लिए संघन चैकिंग अभियान शुरू करते हुए घटना से आलाधिकारियों को अवगत कराया। किराने की दुकान में हुई लूट की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। कनखल थाना एसएसआई सुभाष चंद ने बताया कि नूरपुर पंजनहेड़ी किराने में हुई लूट मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है। लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है।