
■बनारस का परिवार प्लेटफार्म-01 पर था सोया, तड़के मासूम मिला गायब
■घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी ना होने पर तलाश में हो रही दिक्कत
■संदिग्ध महिला को मासूम लेकर ट्रेन में चढने की बात सामने आ रही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरिद्वार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 01 से सो रहे परिवार का 08 माह का मासूम चोरी हो जाने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीडित परिवार से घटना की जानकारी लेने के बाद मासूम की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घटना से आलाधिकारियों को अवगत कराते हुए घटना स्थल समेत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया।
लेकिन घटना स्थल के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा ना होने पर पुलिस को मासूम की तलाश में हो रही दिक्कत। पुलिस घटना स्थल के आसपास के लोगों से घटना की जानकारी जुटाने में जुटी है। जीआरपी एसओ ने बताया कि एक चश्मदीद के अनुसार एक संदिग्ध महिला को मासूम को लेकर टेªन में चढते देखा गया है। पुलिस अब ट्रेन के गतंव्य स्टेशन पर भी पहुंचकर वहां के सीसीटीवी खंगालने का प्रयास कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश पुत्र राजकुमार निवासी बनारस यूपी अपने परिवार के पांच बच्चों व पत्नी के साथ रात को हरिद्वार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 01 पर सो रहा था। बताया जा रहा हैं कि तड़के करीब 4.30 बजे सुरेश की आंख खुली तो देखा उसका 08 माह का बच्चा नदारत है। सुरेश ने अपनी पत्नी को जगाकर 08 माह के बच्चे के लापता हो जाने की जानकारी दी, तो परिवार के होश उड़ गये। दम्पत्ति ने अपने बच्चे की तलाश करते हुए आसपास के लोगों से जानकारी जुटाने का प्रयास किया।
लेकिन कोई सुराग नहीं लगा, लेकिन प्लेटफार्म से बच्चा लापता होने की सूचना पर रेलवे स्टेशन पर हड़कम्प मच गया। सूचना पर जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीडित परिवार से घटना की जानकारी लेते हुए मामले से आलाधिकारियांे को अवगत कराया। पुलिस ने आलाधिकारियों के निर्देश पर बच्चे की सकुशल बरामदगी के सख्त निर्देश दिये। पुलिस ने घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। लेकिन घटना स्थल व आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे ना होने के कारण पुलिस को मासूम की तलाश में भारी दिक्कत पेश आ रही है।
जीआरपी थाना एसओ अनुज सिंह ने बताया कि बनारस परिवार प्लेटफार्म नम्बर 01 में सोया हुआ था, वहां से उनका 08 माह का बच्चा चोरी हो गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीडित से घटना की जानकारी लेते हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी। लेकिन बच्चे की तलाश में सबसे बड़ी दिक्कत सामने आ रही हैं कि घटना स्थल के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था। जिसकारण बच्चे चोरी होने की घटना का कोई फूटेज पुलिस के पास नहीं है। लेकिन चश्मदीद के अनुसार उसने एक महिला को बच्चा लेकर ट्रेन में चढते देखा है। पुलिस अब ट्रेन के गतंव्य स्टेशन के भी सीसीटीवी कैमरे खंगालने का प्रयास कर रही है।