
*315 बोर का तमंचा, 2 खोखा व जिंदा कारतूस, क्रेटा कार बरामद
*घायल बदमाश को उपचार के लिए रुड़की अस्पताल कराया भर्ती
*उत्तराखंड, यूपी समेत अन्य प्रदेशों की पुलिस कर रही थी तलाश
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मंगलौर पुलिस देर रात नहर पटरी पर चैकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान एक काले रंग की बिना नम्बर की संदिग्ध क्रेटा कार को रोकने का इशारा किया तो कार सवारो ने पुलिस टीम पर फायर करते हुए वापस कार मोड कर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने भी अपना बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई की गई, बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में एक गोली पुलिस की गाड़ी चालक की तरफ शीशे पर लगी, लेकिन चालक बाल बाल बच गया।

पुलिस द्वारा मुठभेड़ की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस बल ने कार सवार बदमाशों को दूसरी ओर से घेरने का प्रयास किया, तो बदमाश कार से निकल कर पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने लगें, इसी दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने पर गिर पड़ा जिसको पुलिस ने दबोच लिया। जबकि अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर जंगल में फरार होने में कामयाब रहे। घायल बदमाश के पास से एक 315 बोर का तमंचा, 2 खोखा और जिंदा कारतूस बरामद किए।

घायल बदमाश को उपचार के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ की सूचना पर एसपी देहात शेखर चंद सुयाल, सीओ मंगलौर विवेक कुमार समेत पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया और फिर अस्पताल पहुंच कर चिकित्सक से बदमाश के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

घायल बदमाश की पहचान विशाल उर्फ काकू निवासी मेघा शकरपुर थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर उ0प्र0 के तौर पर हुई है। बताया जा रहा हैं कि उसके खिलाफ उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश के कई थाना कोतवाली में कई मुकदमे दर्ज हैं। जिसकी तलाश में उत्तर प्रदेश सहित अनेक राज्यों की पुलिस जुटी थी। घायल बदमाश कोतवाली मंगलौर से धारा 307 के मुकदमें में वांछित चल रहा था। पुलिस घायल बदमाश से पूछताछ में जुटी हैं, वहीं पुलिस टीमें फरार बदमाशों की तलाश में जंगल मे सर्च अभियान चलाए हुए हैं।