*वर्ष 2022 में शिवालिक नगर के ज्वैलर्स डकैती मामले में जा चुका जेल
*आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में करीब एक दर्जन मुकदमें दर्ज
*चूड़ी वाला बनकर लोगों की आंखों में धूल झोंक करता था बाइके चोरी
*सिडकुल की कई कम्पनियों में कर चुका काम, पुलिस और सीआईयू ने दबोचा
*11 सालों से लोगों की नजरों से बचकर कर रहा था शहर में निवास
*आरोपी विकास चोर उड़ाई गई बाइकों को 8-10 हजार में था बेचता
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान रेग्यूलेटर पुल सुमननगर के पास से एक अंतरराज्यीय दो पहिया वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। जिसकी निशानदेही से पुलिस टीम ने चोरी की 13 बाइके बरामद की है। आरोपी पिछले 11 सालों से लोगों की नजरों से बचकर हरिद्वार में निवास कर रहा था। आरोपी वर्ष 2022 में शिवालिक नगर ज्वैलर्स डकैती मामले में जेल जा चुका है। दबोचे गये आरोपी पर चोरी, डकैती, गैंगस्टर एक्ट समेत करीब एक दर्जन मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि शकील पुत्र रिजायुल नि0 बुड्ढाहेडी पथरी हरिद्वार ने 04 नवम्बर 24 को पीठ बाजार सेक्टर-4 भेल रानीपुर हरिद्वार से बाइक चोरी हो जाने का कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराया था। जनपद में हो रही लगातार बाइक चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए उनके द्वारा बाइक चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपियों को दबोचने के लिए सीआईयू को भी लगाया गया था। पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम बाइक चोर की तलाश में बीती शाम को कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में चैकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान रेग्यूलेटर पुल सुमननगर के पास से पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक सवार को दबोच लिया। जिसके पास से पीठ बाजार से चोरी की गयी बाइक बरामद की।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम विकास कुमार पुत्र स्व. विजय पाल निवासी ग्राम झबरपुर थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर यूपी हाल निवासी गली नं० ए-1 सुभाषनगर ज्वालापुर हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि उसके पास हरिद्वार, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, दिल्ली, हरियाणा आदि क्षेत्रों से चोरी की गई बाइक मौजूद है। पुलिस और सीआईयू की सयुंक्त टीम ने आरोपी की निशानदेही न्यू शिवालिक नगर के पास मिलिट्री कैम्प स्थित एक पुरानी बिल्डिंग के पास झाडियों से चोरी की गई 12 बाइके और बरामद की। पुलिस ने जब आरोपी का अपराधिक इतिहास को टटोला गया तो पता चला कि वर्ष 2022 में शिवालिक नगर स्थित अमन ज्वैलर्स डकैती मामले में जेल जा चुका है। आरोपी के खिलाफ करीब एक दर्जन मामले विभिन्न धाराओं में दर्ज है।
कप्तान ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपनी जरूरतो को पूरा करने के लिये हरिद्वार, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, दिल्ली, हरियाणा आदि क्षेत्रों से भी मोटरसाईकिलें चोरी कर चुका है, जिसकी पुष्टि की जा रही है। बरामद की गई बाइकों में 03 बाइके कोतवाली रानीपुर, 01 बाइक लक्सर और एक बाइक हरियाणा से सम्बन्धित है तथा अन्य बरामद की गई बाइकों की आरोपी विकास के बताएनुसार एवं अन्य जगहों से जानकारी की जा रही है। आरोपी से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ हैं कि आरोपी विकास ज्वेलर्स डकैती कांड में गिरफ्तारी के बाद जेल गया था, जहां उसकी दोस्ती जेल में बंद कई चोरों से हो हुई थी।
एसएसपी ने बताया कि विकास के जेल से छूटने के बाद जेल में बंद साथियों के डिमांड को पूरा करने के लिए उनकी डिमांड के मुताबिक मोटर साईकल चोरी करता था। आरोपी मास्टर चांबी का प्रयोग कर मुख्यतः सेक्टर 4 पीठ बाजार, बिजनौर कोतवाली के पास स्थित मेला ग्राउंड, अस्पताल के बाहर से मोटर साईकल चोरी करता था। विकास भीड़भाड़ स्थानों पर खड़ी बाइकों को अपना निशाना बनाता था। चोरी करने के लिए खासकर स्प्लेंडर, स्प्लेंडर प्लस, जअे स्टार स्पोर्ट्स, हीरो डीलक्स, बजाज प्लैटिना मोटर साईकिल को चुराकर उन्हें मॉडल के अनुसार 8,000 से 10,000 रुपये में बेचता था।
उन्होंने बताया कि विकास पिछले 11 सालों से हरिद्वार के सिटी क्षेत्र में कर रहा था। आरोपी विकास लोगों की निगाह से बचने के लिए चूड़ी बेचने का काम करता था, ताकि किसी को उसपर शक न हो। आरोपी सिडकुल की विभिन्न कंपनियों (एचक्यू लैंप, एंकर, आईटीसी, प्रियागोल्ड, मेटल कोर्स आदि) में काम कर चुका है। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।