93 किलो बारूद, 70 पेटी तैयार पटाखे, 04 पेटी चारकॉल, 10 किलो पीओपी बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दीपावली पर्व के नजदीक आते ही अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालकों पर शिंकजा कसने के दिये निर्देश पर जनपद पुलिस अवैध पटाखा फैक्ट्री के खिलाफ एक्शन मोड पर है। इसी कड़ी में कलियर पुलिस ने सूचना पर मंगलवार की शाम को आबादी क्षेत्र में संचालित की जा रही अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने अवैध फैक्ट्री से 93 किलो बारूद, 70 पेटी तैयार पटाखे, 04 पेटी चारकॉल, 10 किलो पीओपी और 4 पेटी पेपर ट्यूब बरामद किये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। इस घटना की जानकारी एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने मीडिया से साझा की है।
उन्होंने बताया कि बीती शाम कलियर पुलिस ने सूचना पर मुकरपुर में संचालित की जा रही अवैध पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने अवैध फैक्ट्री से 93 किलो बारूद, 70 पेटी तैयार पटाखे, 04 पेटी चारकॉल, 10 किलो पीओपी और 4 पेटी पेपर ट्यूब बरामद किया है। पुलिस टीम ने दबोचे गये लोगों से पटाखा फैक्ट्री संचालन की अनुमति के सम्बंध में लाइसेंस प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन वह कोई लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सके। जिसके बाद पुलिस टीम ने दोनों को दबोच लिया।
कप्तान ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम नोमान पुत्र सुलेमान निवासी मुखियालीपुर थाना लक्सर हरिद्वार और सुहैल पुत्र मसव्वर निवासी वार्ड नंबर 4 कलियर बताया है। पुलिस टीम ने अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालन करने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम ने पटाखा फैक्ट्री और बरामद किया गया रॉ मैटेरियल को सील कर दिया।