
*प्रान्तीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ की बैठक में चिकित्सकों ने जताया रोष
*चिकित्सकों का एक प्रतिनिधि मण्डल एसएसपी से मिलकर करेगा जल्द खुलासे की मांग
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिला अस्पताल हरिद्वार के चिकित्सक डॉ गोपाल गुप्ता की हत्या के 12 दिन बीत जाने के बाद पुलिस द्वारा हत्यारों का कोई सुराग नही लगा पाने से नाराज चिकित्सकों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर भारी रोष है। जिसको लेकर आज जिला अस्पताल में प्रान्तीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ, जनपद शाखा हरिद्वार की एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में चिकित्सकों ने डॉ गोपाल गुप्ता की हत्या का जल्द खुलासा नहीं होने पर अपनी नाराजगी जताते हुए दी आंदोलन की चेतावनी।
प्रान्तीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ, जनपद शाखा हरिद्वार ने बैठक के माध्यम से सीएमओ हरिद्वार आरके सिंह और जिला अस्पताल पीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज से मांग की गयी हैं कि वह अपने स्तर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल से वार्ता कर डॉ. गोपाल गुप्ता की हत्या का जल्द खुलासा करते हुए हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की जाए।
प्रान्तीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ, जनपद शाखा हरिद्वार ने बैठक में निर्णय लिया हैं कि अगर डॉ. गोपाल गुप्ता का खुलासा शीघ्र नहीं किया गया तो मजबूर होकर चिकित्सक आंदोलन करने के लिए बाध्य होगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। चिकित्सकों ने बैठक में निर्णय लिया गया हैं कि प्रान्तीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ, जनपद शाखा हरिद्वार का एक प्रतिनिधि मंडल 12 फरवरी को एसएसपी हरिद्वार से मुलाकात कर डॉ. गोपाल गुप्ता की हत्या का जल्द खुलासा करने की मांग की जाएगी। साथ ही चिकित्सकों ने निर्णय लिया हैं कि कि यदि डॉ. गोपाल गुप्ता की हत्या का खुलासा 14 फरवरी तक नहीं हुआ तो समस्त चिकित्सक काली पट्टी बाँधकर अपना सकेतिक विरोध करायेगें।
बैठक में जिला अस्पताल पीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज, मेला अस्पताल सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता, मुख्य परामर्शदाता, डॉ. मनीष दत्त, प्रमुख बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सन्दीप निगम, संयुक्त निदेशक ग्रेड, डॉ. आरवी सिंह, मुख्य निश्चेतक डॉ. अवध बिहारी पाराशर, वरिष्ठ नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. एसके सोनी नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. सुव्रत अरोडा, वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ डॉ. शशिकान्त, डॉ. निष्ठा गुलाटी, डॉ. यशपाल सिंह तोमर, डॉ. विकासदीप, डॉ. निशात अन्जुम, डॉ. अमित डाबरा, डॉ. शादाब सिद्दिकी, डॉ. गम्भीर तालियान, डॉ. प्रशान्त, डॉ. रहमान, डॉ. अनस, डॉ. शिवम पाठक, डॉ. दीपक पाण्डेय उपस्थित रहें।