
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरिद्वार की किन्नरों ने भी नगर निगम हरिद्वार की निर्वाचित मेयर श्रीमती किरण जैसल के आवास पर पहुंचकर मेयर बनने पर बधाई देते हुए आशीवार्द दिया। हरिद्वार क्षेत्र की गद्दी नसीन बुआ सोनिया ने बीते दिन निगम मेयर श्रीमती किरण जैसल के आवास पर पहुंचकर बधाई दी।
इस दौरान बुआ सोनिया किन्नर ने कहा कि किरण जैसल के मेयर बनने पर हरिद्वार शहर का विकास होगा, वहीं साफ सफाई का ध्यान रखते हुए 60 वार्डो के विकास के लिए बिना भेदभाव के लिए कार्य करेगी। किरण जैसल ने अपने पार्षद कार्यकाल में वार्ड क्षेत्र का विकास करते हुए लोगों की हर समस्याओं का समाधान करते हुए हर व्यक्ति की दुख तकलीफों का भी ख्याल रखा। उनको भरोसा हैं कि वह निगम में अपनी मेयर की भूमिका को बेहतर तरीके से निभायेगी। इस दौरान बुआ सोनिया के साथ गुजिया, छोटी आदि किन्नर मौजूद रही।