आरोपः दुकान पर किशोरी लेने गयी थी समान, तभी बनाया शिकार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी परचून दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पीडिता की दादी ने परचून दुकानदार के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में मामला दर्ज कराया था। किशोरी परचून की दुकान से समान खरीदने गयी थी। आरोप हैं कि इसी दौरान बुजुर्ग दुकानदार ने किशोरी को बहला फुसला कर दुकान के भीतर ले जाकर गलत काम किया। पुलिस ने आरोपी दुकानदार को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि क्षेत्र की एक महिला ने 03 दिसम्बर को तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसकी 14 साल की पोती समान खरीदने के लिए परचून की दुकान पर गयी थी। लेकिन काफी समय तक वापस घर ना लौटने पर परिजनों ने किशोरी की तलाश की। जब परिजन परचून की दुकान पर पहुंचे और दुकानदार से किशोरी के सम्बंध में पूछा।
तभी किशोरी दुकान के भीतर से निकली और 74 साल के दुकानदार उपेन्द्र चौधरी निवासी भभूतावाला बाग रानीपुर हरिद्वार पर बहला फुसला कर दुकान के भीतर ले जाकर गलत काम करने का आरोप लगाया। जिसपर परिजनों ने दुकानदार की इस गंदी हरकत का विरोध किया, तो आरोप हैं कि दुकानदार ने परिजनों के साथ अभद्रता की गयी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सम्बंघित धाराओं में आरोपी परचून दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मुकदमा दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी दुकानदार फरार हो गया। पुलिस ने सूचना पर फरार परचून के दुकानदार उपेन्द्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।