■चारधाम यात्रा के फर्जी रजिस्ट्रेशन मामले में कनखल में मुकदमा
■फर्जीवाडे का खुलासा पुलिस के चेकिंग अभियान के दौरान हुआ
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चारधाम यात्रा के फर्जी रजिस्ट्रेशन मामले को एसएसपी ने गम्भीरता से लेते हुए अधीनस्थों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। कप्तान के निर्देशानुसार कनखल पुलिस ने फर्जी रजिस्ट्रेशन मामले महाराष्ट्र के यात्री की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की एक टीम आरोपी को दबोचने के लिए उसके सम्भावित ठिकानों के लिए रवाना हो गयी है। एसएसपी ने कहा कि किसी भी कीमत पर यात्रा के नाम पर फर्जीवाड़ा कर श्रद्धालुओं के साथ धोखाधड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि पुष्कर थिटे पुत्र रामकृष्ण थिटे निवासी लाथूर जिला लाथूर महाराष्ट्र ने 22 मई 24 को तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि 20 मई 24 को वह अपने 8 साथियों के लिए एक्सपोलर रहहेंन नामक टूर एण्ड ट्रैवल से व्हाटसअप द्वारा ट्रेवलर्स के कथित स्वामी सुमित से यात्रा पैकेज लिया था। जिसमें उनके लिये 02 गाडियां, ठहरने के लिए होटल व यात्रा रजिस्ट्रेशन शामिल था। जिसकी कीमत 1 लाख 32 हजार रुपये मांगी गयी थी। जिसमें से 96 हजार रुपये भुगतान किया गया था, शेष 36 हजार रुपये यात्रा के दौरान दिये जाना था।
जब 22 मई 24 को वह अपने साथियों के साथ दो गाड़ियों से बैरागी कैम्प कनखल हरिद्वार पहुंचे। जहां पर पुलिस बैरियर पर चारधाम यात्रा रजिस्टेªशन पेपर की जांच के दौरान यात्रा रजिस्ट्रेशन लेटर चैक किया गया तो यात्रा की तिथि 21 मई 24 से 26 मई 24 थी। लेकिन पुलिस द्वारा स्कैन करने पर पाया कि उक्त लोगों की यात्रा की वास्तविक तिथि 21 जून 24 से 26 जून 24 तक है। तहरीर में कहा गया कि सुमित उपरोक्त के द्वारा उत्तराखण्ड टूरिज्म डप्लिममैन्ट बोर्ड के यात्रा रजिस्ट्रेशन लेटर मे कूटरचना कर फर्जी रजिस्ट्रेशन लेटर देकर धोखाधडी की गयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस की एक टीम सम्भावित ठिकानों के लिए रवाना हो गयी है।