
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से बीती रात मुठभेड़ के दौरान फरार हुए पांचों आरोपियों को पुलिस ने तलाश के दौरान क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास पुलिस टीम ने दो पिस्टल, जिंदा कारतूस बरामद किये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट ने बताया कि बीती रात पुलिस और स्कॉपियों सवार बदमाशों के बीच मुठभेड के दौरान फरार हुए पांचों बदमाशों को पुलिस ने सूचना पर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम आयुष त्यागी पुत्र मनोज त्यागी निवासी म0न0 212 शाकुपुरी थाना कंकरखेडा जिला मेरठ, दीपू त्यागी पुत्र कपिल त्यागी निवासी बाम थाना बढौत जिला बागपत, उज्जवल पुत्र वीर सिंह निवासी म0न0 43 पटेलपुरी कंकरखेड़ा थाना कंकरखेडा मेरठ, अभिषेक त्यागी उर्फ लक्की पुत्र कुलदीप त्यागी निवासी ग्राम बाडम रोटारोड़ थाना रोटा मेरठ और रोहित पुत्र डालचन्द निवासी म0न0 269 शिवलोक पुरी थाना कंकरखेडा जिला मेरठ बताया है।
जबकि पुलिस ने मुठभेड के दौरान पैर में गोली लगने के बाद एक बदमाश निष्कर्ष त्यागी उर्फ ध्रुव पुत्र नीरज त्यागी निवासी संगम विहार टीकरी कैम्प 22 बटालियन न्यू दिल्ली स्थाई पता ग्राम गलेथा बिनौली थाना बिनौली जिला बागपत समेत उदयराज बेसला (गुर्जर)पुत्र संजीव कुमार निवासी न्यू अशोकपुरी थाना कंकरखेडा जिला मेरठ को दबोच लिया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
बताते चले कि बीते रोज काले रंग की स्कॉर्पियों कार सवार बदमाश कोतवाली ज्वालापुर के सराय क्षेत्र स्थित मंडी के बाहर गुरूकुल कांगडी के एक छात्र पर जान लेवा हमला करते हुए हवा में फायर कर दहशत फैलाकर फरार हो गये थे। पुलिस टीम काले रंग की स्कॉर्पियों सवाार बदमाशों की तलाश में थी।