
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने सलेमपुर से लग्जरी कार चोरी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही से पुलिस ने क्षेत्र में झाडियों में छुपाकर रखी गयी चोरी की लग्जरी कार को बरामद किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपी रिश्ते में जीजा-साले है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि रिंकू कुमार पुत्र सुभाष सिंह निवासी सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी कि 25 मार्च की रात को घर के बाहर खड़ी फोर्ड फिगो कार को अज्ञात चोरी कर ले गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी।
इसी दौरान पुलिस ने सूचना पर डबल पुलिया सुमन नगर से दो संदिग्धों को दबोचा है। जिनकी निशानदेही से पुलिस टीम ने चोरी की गई लग्जरी कार को सुमननगर क्षेत्र में झाड़ियों कें छुपाकर रखी गयी चोरी की गई लग्जरी कार को बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम सचिन यादव पुत्र यशपाल यादव निवासी राजनगर थाना पानीपत हरियाणा हाल निवासी मनोज चौहान के मकान पर किरायेदार ग्राम सलेमपुर महदूद कोतवाली रानीपुर हरिद्वार और गौस-ए-आलम पुत्र भूरा निवासी ग्राम बैरवा थाना सैफनी जनपद रामपुर यूपी बताया है।
आरोपी सचिन यादव ने बताया कि वह पीडित व्यक्ति रिंकू के पडौस में किराये पर रहता है। और उसकी लग्जरी कार को चालने के लिए लेता रहता था। इसी बात का फायदा उठाकर उसने चांबी की डुप्लीकेट चांबी बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।