मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ऋषिकेश से हरियाणा माल लेकर जा रहे ट्रक में रूड़की में हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर फ्लाईओवर के निकट अचानक आग लग गयी। घटना से ट्रक चालक में हड़कम्प मच गया और उसने कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना पर दमकल विभाग कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि आग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बताया जा रहा हैं कि आग ट्रक के केबिन में शार्ट सर्किट के चलते लगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात एक ट्रक माल लेकर ऋषिकेश से हरियाणा की ओर चला। बताया जा रहा हैं कि जब ट्रक रूड़की थाना क्षेत्र स्थित फ्लाईओवर के निकट अब्दुल कलाम चौक पर पहुंचा, तभी ट्रक के केबिन में अचानक आग लग गयी। केबिन में आग लगने की भनक लगते ही चालक ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को दी। सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा हैं कि आग ट्रक के केबिन में लगी, सम्भावना जताई जा रही हैं कि आग शार्ट सर्किट के चलते लगी। दमकल विभाग कर्मियों की त्वरित रेस्पॉंस से आग को डीजल के टैक और ट्रक में लदे माल तक पहुंचने से पहले की बूझा लिया गया। जिससे ट्रक में लदा लाखों का माल स्वाह होने से बचा लिया गया।