
साहसी युवकों समेत चेतक सिपाहियों ने महिला को बचाया, परिजनों को सौपा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। परिवारिक कलह के चलते एक महिला ने गंगा में कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। बताया जा रहा हैं कि कुछ साहसी युवकों और पुलिस कर्मियों ने महिला को बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी। महिला को कुछ ही दूरी पर लोगों ने बाहर निकाल कर उसको उपचार के लिए निजी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से महिला की हालत समान्य होने पर उसके परिजनों को सुपूर्द कर दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट ने बताया कि शनिवार की सुबह एक महिला ने सुसाइड करने के इरादे से जटवाडा पुल के समीप रेगुलेटर पुल से गंगा में कूद गयी। घटना को देख रहे कुछ साहसी युवकों और सूचना पर पहुंचे चेतक सिपाहियां ने डूबती महिला को बचा लिया। जिसको उपचार के लिए पास के ही निजी हॉस्पिटल ले गया गया। जहां पर महिला की हाल में समान्य होने पर पूछताछ के दौरान महिला ने अपने आप को पांवधोई ज्वालापुर हरिद्वार की रहने वाली बताते हुए कहा कि उसने परिवारिक कलह के चलते गंगा में कूछ कर जान देने का प्रयास किया था। पुलिस ने महिला की जानकारी पर उसके परिजनों को बुलाकर दोनों ओर से समझा बुझाकर महिला को उनके सुपूर्द कर दिया।