
घर से करीब 53 किलो गौ मांस और गौकशी में इस्तेमाल उपकरण बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर ने गौ मांस बेचेे जाने की सूचना पर एक मकान पर छापा मारकर एक महिला को दबोचा है। जबकि मौके से उसका पति समेत तीन लोग फरार हो गये। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में गौ मांस और गौकशी में इस्तेमाल उपकरण बरामद किये है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पुलिस को बीती शाम सूचना मिली कि ग्राम राजपुर रानीपुर निवासी साजिद पुत्र बसीर अब्बासी के घर पर गौ मांस बेचा जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने उक्त मकान पर छापा मारा गया। पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही साजिद दो अन्य साथियांे के साथ फरार होने में कामयाब रहा। लेकिन पुलिस ने साजिद की पत्नी को मौके से दबोच लिया। पुलिस ने मौके से करीब 53 किलो गौ मांस और गौकशी में इस्तेमाल उपकरण बरामद किये है।
आरोपी महिला ने बताया कि उसके पति साजिद ने अनीस पुत्र तीजू, गुलफाम पुत्र यामीन निवासी ग्राम गढ रानीपुर के साथ मिलकर गांव के बाहर खेत मे गाय काटी थी, पुलिस के आने पर मेरा पति भाग गया। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ सम्बंधित धाराआंे मंे मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय मंे पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस फरार आरोपियांे की तलाश में उनके सम्भावित ठिकानांे पर छापेमारी करने में जुटी है।