*केहरी गांव स्थित आरजे होम स्टे के कमरे का दरवाजा हथोड़े से तोडा
*कमरे से दो मोबाइल, स्माट वॉट और किराये व फीस के 40 हजार लूटे
*आरोपी करीब घंटे तक कमरे में छात्रों को पीटते रहे, जब तक नहीं हुए लहुलुहान
*पीडित छात्र ने कराया प्रेमनगर थाने में चार को नामजद करते हुए पांच पर मुकदमा
*आरोपियों में घटना का मास्टर माइंड रिटायर्ड आर्मी मेन बताया जा रहा
*पुलिस के मुताबिक रिटायर्ड आर्मी मेन के खिलाफ पूर्व में भी हैं कई शिकायते
*आरोपी घटना के बाद से हैं फरार, पुलिस दबोचने के लिए कर रही छापेमारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। देहरादून के होमस्टे में रहकर लॉ की पढाई कर रहे चार छात्रों के कमरे का दरवाजा तोड़कर जानलेवा हमला व लूटपाठ करने तथा जान से मारने की धमकी देते हुए गम्भीर रूप से घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। घायल छात्रों में दो छात्र हरिद्वार के रहने वाले हैं, जबकि एक छात्र फरीदाबाद और एक बरेली का रहने वाला है। पीडित छात्र ने घटना की शिकायत प्रेमनगर थाने में तहरीर देकर चार आरोपियों को नामजद करते हुए पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों में एक रिटायर्ड आर्मी मेन भी शामिल हैं, जोकि घटना का मास्टर मांइड बताया जा रहा है। जिसकी पूर्व में भी पुलिस के पास कई शिकायते है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके सम्भावित ठिकानों पर छोपमारी में जुटी है। पुलिस का दावा हैं कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
प्रेमनगर थाना एसओ गिरिश नेगी ने बताया कि हर्षित अरोड़ा पुत्र भरत अरोड़ा निवासी विकास कॉलोनी रानीपुर कोतवाली नगर हरिद्वार ने 09 नवम्बर 24 को तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया हैं कि वह उत्तरांचल लॉ कॉलेज का द्वितीय वर्ष का छात्र हैं और अपने तीन सहपाठियों संजीत सचदेवा पुत्र ललित सचदेवा निवासी हरिद्वार, अभिजीत सिंह पुत्र प्रवीन कुमार निवासी बरेली और वंश भारद्वाज पुत्र राजवीर शर्मा निवासी फरीदाबाद के साथ केहरी गांव प्रेमनगर देहरादून स्थित आरजे होम स्टे के कमरा नम्बर 203 में रहते है। दिनांक 08 नवम्बर 24 की रात करीब साढे दस बजे वह अपने सहपाठियों के साथ खाना खाने के लिए होम स्टे से बाहर जा रहा था। इसी दौरान उन्होंने छत से जोर-जोेर की आवाज सुनी। जिसको सुकर वह अपने सहपाठियों के साथ छत पर पहुंचा।
आरोप हैं कि कुछ लोग जिनमें अंकुर, क्षतिज, अमन चौधरी और तीरथ सिंह रावत समेत अन्य एक व्यक्ति को बुरी तरह पीट रहे थे। पीटने वाले लोगों ने उनको देखकर उन्हें वहां से भाग जाने की धमकी दी। जिसपर वह सभी अपने कमरे में आ गये। कुछ देर बाद पीटने वाले लोग उनके कमरे के बाहर पहुंचे और कमरा खुलवाने के लिए जोर जोर से दरवाजे को पीटने लगे। जिसपर उन्होंने कमरे के भीतर से बोला कि हम सो रहे है। आरोप हैं कि उक्त लोगों ने हथोड़े से कमरे का दरवाजा तोड़ डाला और हम सभी के साथ हथोड़े, सरिये और सब्बल से हमला बोल दिया।
आरोप हैं कि उक्त हमलावरों ने करीब एक घंटे तक कमरे में उनको जमकर पीटा। जिसमें उसको व उसके सहपाठियों को गम्भीर चोटे आई है। आरोप हैं कि हमलावरों ने एक मोबाइल तोड़ डाला और कमरे में रखे दो मोबाइल, चांदी की चेन, एक स्माट वॉट और किराये व फीस के लिए रखी गई 40 हजार की नगदी लूट ली। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी उनको जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये।
एसओ गिरिश नेगी ने बताया कि पुलिस ने पीडित छात्र की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनमें तीरथ सिंह रावत रिटायर्ड आर्मी मेन है। जिसकी पूर्व में भी पुलिस के पास कई शिकायते है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है। जिनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।