■एनयूजे (आई) और उत्तराखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन महागठबंधन की भारी जीत
■प्रेस क्लब कार्यकारिणी की 20 सीटों पर भी महागठबंधन का कब्जा
■मतगणना के बाद रात को ही निर्वाचित अध्यक्ष व महामंत्री ने ली शपथ
■महागठबंधन में जश्न का माहौल, अध्यक्ष व महामंत्री का हुआ जोरदार स्वागत
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। प्रेस क्लब हरिद्वार के वर्ष 2024-25 के वार्षिक चुनाव में एनयूजे (आई) और उत्तराखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महागठबंधन को भारी जीत हासिल हुई है। महागठबंधन ने अध्यक्ष, महामंत्री समेत 20 कार्यकारिणी सदस्यों ने भारी बहुमतों से जीत हासिल की है। प्रेस क्लब हरिद्वार के मतदान की रात तक चली मतगणना के बाद जीत हासिल करने वाले अध्यक्ष, महामंत्री समेत 20 कार्यकारिणी के सदस्यों को चुनावाधिकारी द्वारा शपथ ग्रहण करा दिया गया। प्रेस क्लब हरिद्वार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और महामंत्री ने रात को ही अपना कार्यभार सम्भाल लिया। प्रेस क्लब हरिद्वार के चुनाव में तीसरे मोर्चे को हराकर जीत हासिल करने वाले महागठबंधन में जश्न का माहौल है। प्रेस क्लब हरिद्वार के जीत हासिल करने वाले पदाधिकारियों को फूल मालाओं से लादकर खुशी का इजहार करते हुए मिठाई खिलाई गयी।
प्रेस क्लब हरिद्वार के चुनावाधिकारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि वर्ष 2024-25 के वार्षिक चुनाव में एनयूजे (आई) और उत्तराखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महागठबंधन की ओर से अध्यक्ष पद पर अमित शर्मा और तीसरे मोर्चे की ओर से ललितेन्द्र नाथ चुनावी मैदान में थे। प्रेस क्लब हरिद्वार के कुल 124 मतदाता हैं, लेकिन चुनाव में 120 मतदाताओं ने हिस्सा लिया। महागठबंधन के अध्यक्ष पद के दावेदार में अमित शर्मा को 80 मत पड़े, जबकि तीसरे मोर्चे के दावेदार ललितेन्द्र नाथ को 40 मत पड़े। महागठबंधन के अध्यक्ष पद के दावेदार अमित शर्मा ने तीसरे मोर्चे के दावेदार ललितेन्द्र नाथ को 40 मतो से शिकस्त देकर जीत हासिल की। वहीं महामंत्री पद पर महागठबंधन की ओर से डॉ. प्रदीप जोशी को 71 मत पड़े, जबकि तीसरे मोर्चे के महामंत्री के दावेदार मेहताब आलम को 47 मत मिले। जबकि दो मतपत्र निरस्त किये गये। महामंत्री पद पर भी महागठबंधन के दावेदार डॉ. प्रदीप जोशी ने तीसरे मोर्चे के दावेदार मेहताब आलम को 24 मतों से शिकस्त देकर जीत हासिल की।
उन्होंने बताया कि प्रेस क्लब हरिद्वार के वर्ष 2024-25 के लिए 20 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए चुनाव सम्पन्न कराये गये। जिसमें महागठबंधन और तीसरे मोर्चे की ओर से कुल 35 सदस्योंने चुनाव में हिस्सा लिया। जिनमें महागठन से 20 और तीसरे मोर्चे से 15 सदस्य शामिल रहे। कार्यकारिणी मतदान में 120 सदस्यों ने हिस्सा लिया। जिसमें दो मतपत्र निरस्त किये गये। कार्यकारिणी सदस्यों में महागठन के 20 सदस्यों राहुल वर्मा (86), सुनील पाल (85), संजय रावल (77), प्रदीप गर्ग (76), बालकृष्ण शास्त्री (76), तनवीर अली (75), जोगेन्द्र मावी (73), कुमार दुष्यंत (68), गोपाल कृष्ण पटुवर (67), कुशल पाल सिंह चौहान (67), महेश पारीख (67), हिमांशु द्विवेदी (67), अमित गुप्ता (64), रोहित सिखौला (64), आशीष मिश्रा (63), डॉ. रूपेश शर्मा (62), एहसान अंसारी (60), विवेक शर्मा (59), श्रीमती प्रतिभा वर्मा (58) और सुरेन्द्र बोकाड़िया (58) ने जीत हासिल की।
चुनावधिकारी ने बताया कि चुनाव के मतगणना रात करीब 10 बजे तक जारी रही। जिसके बाद प्रेस क्लब हरिद्वार की वर्ष 2024-25 के लिए नवनिर्चाचित पदाधिकारियों समेत कार्यकारिणाी के सदस्यों को शपथ दिलाई गयी। प्रेस क्लब हरिद्वार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और महामंत्री ने शपथ लेने के बाद रात को ही अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। प्रेस क्लब हरिद्वार चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में उनके सहयोगी के तौर पर सह चुनावधिकारी मनोज खन्ना, लव शर्मा, निगरानी में मुकेश वर्मा और गुलशन नैय्यर शामिल रहे। प्रेस क्लब हरिद्वार के चुनाव की पूरी प्रक्रिया प्रेस क्लब के सभागार में सम्पन्न करायी गयी।