
नहर पटरी के पास छुपा कर रखी गई थी शराब की 60 पेटी
बरामद की गई शराब की बाजार में कीमत करीब 2 लाख 20 हजार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान नहर पटरी के पास छुपा कर रखें गये देशी शराब के जखीरे को बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। बताया जा रहा हैं कि शराब चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए लाई गई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओ में मामला दर्ज कर लिया।
आरोपी को पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक बरामद की गई शराब की बाजार में कीमत करीब 2 लाख 20 हजार आंकी जा रही हैं।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एसएसपी द्वारा नशा करोबारियों पर नजर रखने तथा सख्त करवाई के निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम मे पुलिस बीती शाम क्षेत्र में गश्त पर थी, इसी दौरान सूचना मिली कि नहर पटरी के पास भारी मात्रा में शराब की खेप को छुपा कर रखा गया हैं।
इस जानकारी को पुलिस ने आलाधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस टीम ने बताये गए स्थल नहर पटरी के पास सिचाई विभाग के खंडहर के पास छापा मार कर छुपा कर रखें गये देशी शराब की 60 पेटी बरामद करते हुए एक आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस ने आरोपी से शराब के सम्बंध में जानकारी लेने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने चुपी साधे रखी। पुलिस का मानना हैं भारी मात्रा में शराब के जखीरे को चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए लाई गई थी। पुलिस द्वारा बरामद की शराब की बाजार में कीमत करीब 2 लाख 20 हजार बताई जा रही हैं।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम निशु पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम भागुवाला मंडावली बिजनौर हाल मोहल्ला कड़छ ज्वालापुर बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओ में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया।