दो मोबाइल, सट्टा चार्ट, पेन और हजारों की नगदी बरामद, खाते सीज की कव्वायद शुरू
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र में बड़े स्तर पर चल रहे ऑनलाइन आईपीएल मैच सट्टे का खुलासा करते हुए दो सट्टेबाज भाईयों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने सट्टा चार्ट, दो मोबाइल, पेन और हजारों की नगदी बरामद की है। पुलिस द्वारा मोबाइल खंगाले जाने पर राज्य के कई हिस्सों में ऑनलाइन आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने के नाम पर लाखों की धनराशि यूपीआई के माध्यम से अपने खातों में ट्रांसफर कराये जाने के साक्ष्य मिले है। पुलिस ने आरोपी दोनों भाईयों के बैक खातों को सीज करने की कव्वायद शुरू कर दी है। पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में ऑनलाइन आईपीएल मैचांे पर सट्टा खिलाने का खेल खेला जा रहा है। इस जानकारी के बाद पुलिस ने अपना जाल बिछा कर आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वालों को दबोचने के लिए नकली सट्टा लगाने वाले बनकर ऑनलाइन सट्टेबाजों के सम्पर्क साधकर सट्टाबाज दो सगे भाईयों को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने सट्टा चार्ट, दो मोबाइल, पेन और 15 हजार की नगदी बरामद की है। पुलिस ने ऑनलाइन आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वालों के मोबाइलों को खंगालने पर बड़े पैमाने पर ऑनलाइन आईपीएल मैचों पर लाखों का सट्टा लगाने का खुलासा हुआ है।
सट्टेबाजों के मोबाइल से राज्य के कई हिस्सों में ऑनलाइन लाखों की धनराशि यूपीआई के माध्यम से अपने खातों में ट्रांसफर कराये जाने के साक्ष्य मिले है। पुलिस ने दोनों सट्टेबाज भाईयों के बैंक खाते को सीज करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम शाहरुख पुत्र रियाजुल और उसके भाई शाहनवाज निवासीगण मौहल्ला मैदानियान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार बताया है। जिनके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।