मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नया साल का जश्न मानने के नाम पर नाबालिका को बुहला फुसलाकर भगा ले जाकर दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने लगे आरोपों को स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सों, दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि कोतवाली रानीपुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने 02 जनवरी 25 को कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में आरोप लगाया था कि उसकी 13 साल की नाबालिक बेटी को 01 जनवरी 25 की शाम को समीर सिद्दिकी नाम का युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी की तलाश के दौरान सूचना पर उसको बीती रात सलेमपुर से गिरफ्तार कर नाबालिका को बरामद कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम समीर सिद्दिकी पुत्र हसीन सिद्दिकी निवासी बहादराबाद हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि उसकी सलेमपुर में सेटरिंग की दुकान है। सैटरिंग के काम से आरोपी ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर गया था जहां अपहृता से जान पहचान होने पर वह नये साल जश्न मनाने के नाम पर उसकोे बहला फुसलाकर कलियर ले गया, जहाँ पर उसने नाबालिका के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीडिता का मेडिकल कराने के बाद आरोपी के खिलाफ पोक्सों, दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।