मुकेश वर्मा
हरिद्वार। फाइनेंस कम्पनी से धोखाधड़ी कर कुट रचित दस्तावेज तैयार कर टेम्पो ट्रैवलर के नाम पर साढे चार लाख हड़पने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कनखल थाना एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि फाइनेंस कंपनी से धोखाधड़ी कर टेम्पो ट्रैवलर के नाम पर साढे चार लाख हड़पने के मामले में फरार चल रहे आरोपी सोनू कुमार पुत्र जगराम निवासी ग्राम बसेड़ी खादर थाना कोतवाली लक्सर को पुलिस ने सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। आरोप हैं कि आरोपी सोनू ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर पुष्पक फाइनेंसर से वाहन खरीदने के नाम पर साढे चार लाख रूपये हड़पे थे।
जिसके सम्बंध में शरद कुमार गुप्ता पार्टनर पुष्पक फाइनेंसर ने आरोपियों के खिलाफ कनखल थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे थे। जिनकी तलाश में पुलिस उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी थी।