पुलिस ने तस्कर से की 50 ग्राम स्मैक बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्यामपुर पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान क्षेत्र से एक नशा तस्कर को 50 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा है। तस्कर से बरामद की गयी स्मैक की बाजार में कीमत करीब 15 लाख रूपये आंकी जा रही है। आरोपी पूर्व में भी स्मैक तस्करी में जेल जा चुका। पुलिस ने नशा तस्कर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
श्यामपुर एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि सूचना पर पुलिस और एंटी नार्काेटिक्स टास्क फ़ोर्स की संयुक्त टीम ने तिरछे पुल के पास चैकिंग के दौरान एक स्मैक तस्कर को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस टीम ने 50 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 15 लाख रूपये आंकी जा रही है। पूछताछ के दौरान तस्कर ने अपना नाम सलमान पुत्र बुधा खान निवासी पंधेरा थाना फतेहगंज जनपद बरेली यूपी बताते हुए खुलासा किया कि वह स्मैक बरेली से लेकर हरिद्वार आ रहा था। स्मैक तस्कर पूर्व में भी स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है।