
*तीन दिन पूर्व बदमाशों ने की थी खनन कारोबारी की गाड़ी पर फॉयरिंग
*कोतवाली रूड़की और बहादराबाद पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़
*घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, कप्तान अस्पताल पहुंचे
*मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी, एसपी देहात, एसपी सिटी समेत अधिकारी पहुंचे
*पुलिस फरार बदमाशों को दबोचने के लिए सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। खनन कारोबारी की गाड़ी पर फॉयरिंग करने वाले बदमाशों की बहादराबाद और कोतवाली रूड़की पुलिस की सयुंक्त टीम के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार हो गया। जबकि उसके साथी फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और पुलिस आलाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर एसएसपी, एसपी देहात, एसपी सिटी समेत पुलिस अधिकारी मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद एसएसपी समेत अधिकारी अस्पताल पहुंचे। जहां पर एसएसपी ने चिकित्सक से घायल बदमाश की जानकारी जुटाई।

पुलिस ने दबोचे गये बदमाश से फरार होने वाले बदमाशों की जानकारी लेने के बाद उनकी तलाश में जुट गयी है। पुलिस टीम फरार बदमाशों को दबोचने के लिए उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है। पुलिस का दावा हैं कि फरार बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दे कि बदमाशों ने तीन दिन पूर्व खनन कारोबारी जान हमला लेने का प्रयास करते हुए उसकी कार में अंधाधुध फॉयरिंग की थी। इस फॉयरिंग में एक राहगिर गोली लगने से घायल हो गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रूड़की पुलिस टीम आज देर शाम क्षेत्र में चैकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने शक होने पर बाइक सवार संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया। बताया जा रहा हैं कि बाइक सवार संदिग्ध पुलिस टीम के सकेंत को नजर अदांज कर बहादराबाद की ओर भाग निकले। जिसकी सूचना कोतवाली रूड़की पुलिस टीम ने बहादराबाद पुलिस समेत कंट्रोल रूम को देते हुए बाइक सवार संदिग्धों का पीछा शुरू कर दिया। सूचना पर बहादराबाद पुलिस ने भी बाइक सवार संदिग्धों को रोकने के लिए घेरबंदी करने का प्रयास किया।

बताया जा रहा हैं कि कोर कॉलेज के पास बाइक सवार संदिग्धों ने अपने आप को पुलिस से घेरा देखते और पकड़े जाने की डर से पुलिस टीम पर फॉयर झौंकते हुए जंगल की ओर भाग खड़े हुए। पुलिस टीम ने भी अपना बचाव करते हुए जबाबी कार्यवाही की। जिसमेें एक बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद उसको दबोच लिया। जबकि उसके साथी फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा हैं जिसकी पहचान नीतीश कुमार निवासी गंगनौली लक्सर हरिद्वार के रूप में हुई है। दबोचे गये बदमाश ने फरार अपने साथियो की जानकारी पुलिस से साझा की है।

मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल, एसपी देहात स्वप्न कुमार सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद जिन्होंने मुठभेड़ की जानकारी लेते हुए अस्पताल पहुंचकर चिकित्सक से घायल बदमाश की जानकारी जुटाई। पुलिस टीम फरार बदमाशों को दबोचने के लिए उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है। पुलिस का दावा हैं कि जल्द ही फरार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बताते चले कि शांतरशाह बहादराबाद हरिद्वार निवासी गुलाम साबिर खनन कारोबारी को गाधारोणा से कोर कॉलेज मिट्टी उठाने की परमिशन मिली थी। आरोप हैं कि तभी से खनन कारोबारी को लगातार धमकी मिल रही थी। तीन दिन पूर्व खनन कारोबारी गुलाम साबिर कुछ लोगों के साथ अपनी गाड़ी से रूड़की से लढौरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान नगला इमरती बाईपास के समीप पहुंचने पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उनपर जनलेवा हमला करते हुए उनकी गाड़ी पर फॉयरिंग कर दी। जिसपर खनन कारोबारी ने अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी। और अंडरपास पार करने के बाद गाड़ी छोड़ कर भाग खड़े हुए। बताया जा रहा हैं कि इस फॉयरिंग में एक राहगिर युवक गाधारोणा निवासी वारिश गोली लगने से घायल हो गया था।